दिल्लीबिहारराष्ट्रीय

डॉ.नीतू कुमारी नवगीत और राकेश कुमार बने पटना ज़िला के स्वीप आइकॉन

मतदाता जागरूकता अभियान को नई ऊर्जा देंगे दोनों प्रेरक व्यक्तित्व

Amar sandesh दिल्ली/पटना।जिला प्रशासन, पटना की अनुशंसा पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के कार्यालय द्वारा राज्य की प्रसिद्ध लोकगायिका डॉ. नीतू कुमारी नवगीत एवं दिव्यांगजन के विकास के क्षेत्र में सक्रिय समाजसेवी राकेश कुमार को आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के लिए पटना जिला के स्वीप (SVEEP) आइकॉन के रूप में नामित किया गया है। डॉ. नीतू नवगीत को स्वीप आइकॉन, जबकि श्री राकेश कुमार को पीडब्ल्यूडी आइकॉन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

लोकगायिका डॉ. नीतू कुमारी नवगीत ने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। मॉरीशस, फिजी और नेपाल जैसे देशों में प्रस्तुति देकर उन्होंने बिहार के लोक संगीत की सुगंध विश्वभर में फैलायी है। स्वच्छता अभियान में पटना नगर निगम की ब्रांड एम्बेसडर के रूप में उन्होंने पटनावासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने में अग्रणी भूमिका निभाई थी। वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी उन्होंने स्वीप आइकॉन के रूप में मतदाता जागरूकता के अनेक कार्यक्रमों का संचालन किया था।

अपने उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ. नवगीत को टाइम्स वूमेन एक्स्ट्राऑर्डिनरी अवार्ड, वुमेन लीडरशिप अवार्ड 2023, बिहार गौरव सम्मान, अपराजिता सम्मान, लेजेंड ऑफ बिहार अवार्ड 2024, तथा साहस सम्मान 2024 जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।

वहीं, राकेश कुमार, जो कुर्जी कोठिया, दीघा के निवासी हैं, ने अपनी शारीरिक चुनौतियों को अवसर में बदलते हुए दिव्यांगजन के सशक्तिकरण में प्रेरणादायी कार्य किया है। वे शिक्षा, समाज सेवा और विधिक सहायता के क्षेत्रों में सक्रिय हैं और अनेक संस्थाओं द्वारा सम्मानित हो चुके हैं।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने कहा कि पटना जिला में सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें लगभग 20 विभाग सक्रिय रूप से कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि इस बार जिला प्रशासन का लक्ष्य 66 प्रतिशत मतदान प्रतिशत हासिल करना है। जिलाधिकारी ने विश्वास व्यक्त किया कि स्वीप आइकॉन के रूप में डॉ. नवगीत और श्री राकेश की सहभागिता से मतदाताओं में नई ऊर्जा का संचार होगा और मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।

उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लें और मतदान अवश्य करें

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *