Amar sandesh नई दिल्ली। भारत मंडपम में आयोजित दो दिवसीय वन महोत्सव 2025 में एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड ने अपने हरित विकास और संधारणीयता के प्रयासों को प्रभावशाली रूप से प्रदर्शित किया। 3-4 जुलाई तक चले इस आयोजन में दिल्ली सरकार के वन एवं वन्यजीवन विभाग द्वारा विविध प्रतिभागियों के बीच ग्रीन फ्यूचर को समर्पित पहलें प्रमुख रहीं।
एनबीसीसी के स्टॉल का उद्घाटन दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता और मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने किया। उन्होंने कंपनी द्वारा अपनाए जा रहे पर्यावरण हितैषी उपायों और वृक्षारोपण को बुनियादी ढांचे में समाहित करने की नीति की सराहना की।
हॉल नंबर 14 में स्थित एनबीसीसी स्टॉल जन आकर्षण का केंद्र रहा, जहां करीब 2000 से अधिक आगंतुक पहुंचे। स्कूली बच्चों से लेकर पर्यावरणविदों तक, सभी ने इंटरैक्टिव डिस्प्ले, निःशुल्क पौधा वितरण, ग्रीन थीम टी-शर्ट्स और सेल्फी ज़ोन का आनंद लिया।
स्टॉल में दर्शाई गई परियोजनाओं ने बताया कि कैसे एनबीसीसी अपनी निर्माण प्रक्रिया में पुन: वनरोपण, पर्यावरण अनुकूल सामग्री और ग्रीन डिजाइन को शामिल कर रहा है। यह संकल्पना दर्शकों में सह-अस्तित्व और स्थायी विकास के विचार को मजबूती से संप्रेषित करने में सफल रही।
एनबीसीसी की यह पहल न केवल पर्यावरण के प्रति उसकी जिम्मेदारी को दर्शाती है, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए एक स्थायी और हरित भविष्य की नींव भी रखती है।