Post Views: 0
वाणिज्य भवन एवं कौशल भवन को मिली गृहा 5-स्टार रेटिंग 17वें गृहा समिट में एनबीसीसी की उपलब्धि पर गर्व
नई दिल्ली।आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय (एमओएचयूए), भारत सरकार के अधीन आने वाले नवरत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है।
इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित 17वें गृहा समिट के दौरान एनबीसीसी को संधारणीय अवसंरचना के विकास में इसके अनुकरणीय कार्य हेतु दो ‘गृहा 5-स्टार रेटिंग पुरस्कारों’ से सम्मानित किया गया।
कंपनी की दो प्रमुख परियोजनाएँ वाणिज्य भवन एवं कौशल भवन को गृहा परिषद द्वारा 5-स्टार रेटिंग प्रदान की गई।
ये सम्मान एनबीसीसी के सतत विकास, हरित निर्माण और ऊर्जा दक्षता के प्रति समर्पण का प्रतीक हैं।
समारोह के दौरान एनबीसीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के. पी. महादेवास्वामी ने यह पुरस्कार श्री श्रीनिवास कटिकिथला, सचिव, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय से प्राप्त किए।
इस अवसर पर एनबीसीसी को गृहा के साथ दीर्घकालिक साझेदारी के लिए भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
संधारणीय निर्माण के प्रति एनबीसीसी की प्रतिबद्धता गृहा परिषद के प्रति आभार व्यक्त करते हुए महादेवास्वामी ने कहा कि “एनबीसीसी ने सदैव भारत के निर्मित पर्यावरण में संधारणीयता को बढ़ावा देने की दिशा में अग्रणी भूमिका निभाई है।
इन सम्मानित परियोजनाओं के माध्यम से हमने हरित, ऊर्जा-संवेदनशील और पर्यावरण-मित्र अवसंरचना के निर्माण में एक नया मानदंड स्थापित किया है।”
पूर्व की उपलब्धियों की गौरवशाली परंपराएनबीसीसी की गृहा के साथ दीर्घकालिक साझेदारी उसकी अनेक प्रतिष्ठित परियोजनाओं में झलकती है
पूर्वी किदवई नगर, नई दिल्ली का पुनर्विकास,इसकी सहायक कंपनी एचएससीसी द्वारा निष्पादित नागपुर एवं कल्याणी में एम्स परिसरों, तथा
इन सभी को भी गृहा द्वारा 5-स्टार रेटिंग से सम्मानित किया जा चुका है।
हाल ही में जी-20 शिखर सम्मेलन 2023 के आयोजन स्थल भारत मंडपम स्थित एकीकृत प्रदर्शनी-सह-सम्मेलन केंद्र (आईईसीसी) को भी एनबीसीसी की संधारणीय अवसंरचना दृष्टि का उत्कृष्ट उदाहरण माना गया है।
एनबीसीसी देशभर में हरित प्रौद्योगिकी आधारित निर्माण, पुनर्विकास परियोजनाओं, और पर्यावरण-अनुकूल शहरी अवसंरचना के विकास में निरंतर अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
संधारणीयता, ऊर्जा दक्षता और नवाचार के माध्यम से एनबीसीसी भारत के हरित भविष्य की दिशा में सार्थक योगदान दे रहा है।
Like this:
Like Loading...
Related