कारोबारदिल्ली

एनबीसीसी ने भारत मंडपम में मनाया 66वां स्थापना दिवस, जारी की रूपांतरण यात्रा दर्शाती कॉफी टेबल बुक

एनबीसीसी, विकसित भारत @ 2047 के लक्ष्य को प्राप्त करने में निरंतर महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध है–के.पी. महादेवास्वामी

Amar sandesh नई दिल्ली। एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड ने 15 नवंबर 2025 को भारत मंडपम में अपना 66वां स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया। समारोह में कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के.पी. महादेवास्वामी सहित निदेशक मंडल, वरिष्ठ अधिकारी, आमंत्रित अतिथि, कर्मचारी और उनके परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ के सामूहिक गायन से हुई, जो राष्ट्रीय गीत के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित वर्षभर के स्मरणोत्सव का हिस्सा है।

इस अवसर पर कॉफी टेबल बुक “पुनः रचना” का विमोचन किया गया, जिसमें एनबीसीसी की पुनर्निर्माण, नवोन्मेष और देशभर में फैली प्रमुख पुनर्विकास परियोजनाओं की प्रभावशाली यात्रा को दर्शाया गया है। पुस्तक में दिल्ली की सात जीपीआरए कॉलोनियों के वित्तीय रूप से स्व-संधारणीय मॉडल पर आधारित अभूतपूर्व पुनर्विकास कार्य, भारत मंडपम का निर्माण, आम्रपाली (अब एस्पायर) परियोजनाओं का कायाकल्प, कड़कड़डूमा टीओडी विकास तथा मालदीव्स में 2,000 इकाई वाली सामूहिक आवास परियोजना जैसी उपलब्धियों को विस्तार से शामिल किया गया है। यह प्रकाशन एनबीसीसी की देश की राजधानी के शहरी परिदृश्य को नए रूप में ढालने में निभाई गई निर्णायक भूमिका को भी उजागर करता है।

स्थापना दिवस समारोह के दौरान एनबीसीसी ने देशभर के अपने परियोजना स्थलों पर कार्यरत लगभग 30,000 श्रमजीवियों को सम्मानित किया। यह पहल निर्माण क्षेत्र के श्रमिकों के कल्याण और गरिमा को प्राथमिकता देने की कंपनी की प्रतिबद्धता को सशक्त रूप से रेखांकित करती है।

कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं साझा करते हुए एनबीसीसी की छह दशक से अधिक की राष्ट्रनिर्माण यात्रा की सराहना की और इसकी तकनीकी दक्षता, पारदर्शिता तथा समयबद्ध परियोजना निष्पादन को भारत केएनबीसीसी, विकसित भारत @ 2047 के लक्ष्य को प्राप्त करने में निरंतर महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध है। आधुनिक अवसंरचना विकास का महत्वपूर्ण आधार बताया।

इस अवसर पर अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के.पी. महादेवास्वामी ने कंपनी की नवीनतम उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एनबीसीसी, विकसित भारत @ 2047 के लक्ष्य को प्राप्त करने में निरंतर महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध है।

समारोह में एनबीसीसी की सांस्कृतिक समिति ‘उमंग’ द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिनमें रैंप वॉक, बॉलीवुड मैश-अप और नृत्य प्रदर्शन शामिल थे। कार्यक्रम का समापन लोकप्रिय संगीतकार और गायक अमित त्रिवेदी के मनमोहक संगीत प्रस्तुतिकरण के साथ हुआ, जिसने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *