कारोबार

नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड को नवरत्न का दर्जा; ऊर्जा सुरक्षा और हरित विकास की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि

Amar sandesh नई दिल्ली।केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अपने आधिकारिक ट्विटर/X हैंडल पर यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (NRL) को ‘नवरत्न’ का दर्जा प्रदान किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में प्राप्त यह उपलब्धि एनआरएल के मजबूत प्रदर्शन और उसके महत्वाकांक्षी विस्तार पथ का प्रमाण है।

एनआरएल की चल रही NREP रिफाइनरी विस्तार परियोजना तथा हाल ही में उद्घाटित ABEPL के बांस-आधारित 2G बायोएथेनॉल संयंत्र ने असम और उत्तर-पूर्व में ऊर्जा सुरक्षा और हरित विकास को नई दिशा प्रदान की है।

श्री पुरी ने Team @NRL_MoPNG, प्रवर्तक @OilIndiaLimited, इक्विटी पार्टनर @EngineersIND और असम सरकार को इस उपलब्धि पर अपनी ओर से हार्दिक बधाई भी दी।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *