किसानों के हितों की रक्षा और कृषि विकास का नया संकल्प: राष्ट्रीय रबी सम्मेलन — शिवराज सिंह चौहान
दिल्ली में संपन्न ‘राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन-रबी अभियान 2025’ में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों की सुरक्षा और समृद्धि को सर्वोच्च प्राथमिकता बताया
Amar sandesh नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय ‘राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन-रबी अभियान -2025’ केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर देशभर के राज्यों के कृषि मंत्रीगण और वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया और रबी फसलों के बेहतर उत्पादन के लिए गहन मंथन किया।
समापन सत्र को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने स्पष्ट कहा कि किसानों को नकली या घटिया खाद-बीज और कीटनाशक से किसी भी कीमत पर नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने घोषणा की कि ऐसे उत्पाद बेचने वालों के खिलाफ कठोर कानून बनाने की तैयारी की जा रही है।
कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों की शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए किसान कॉल सेंटर को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा तथा राज्य स्तर पर भी असरकारी तंत्र विकसित किए जाएंगे। उन्होंने आश्वस्त किया कि किसानों को हर स्थिति में न्याय दिलाया जाएगा, क्योंकि किसानों का हित ही सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
उन्होंने सभी राज्यों से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ अधिकाधिक किसानों तक पहुँचाने की अपील की। साथ ही कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके) और राज्यों के कृषि प्रसार तंत्र को सुदृढ़ करने की आवश्यकता पर बल दिया।
श्री चौहान ने आगामी 3 अक्टूबर से शुरू होने वाले “विकसित कृषि संकल्प अभियान” को लैब टू लैंड की संकल्पना को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया और राज्यों से इसके सफल क्रियान्वयन के लिए पूरा सहयोग मांगा।
उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में दो दिनों तक हुए गंभीर विमर्श से निश्चित ही रबी फसलों के उत्पादन में उल्लेखनीय परिणाम प्राप्त होंगे। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को किसानों के हितों को सर्वोपरि रखने और ऐतिहासिक जीएसटी सुधारों को गांव-गांव तक पहुँचाने के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने सभी से प्रधानमंत्री की अपील के अनुरूप स्वदेशी अपनाने का आह्वान भी किया।

