सार्वभौमिक द्वारा आयोजित राष्ट्रीय बालिका दिवस सम्पन्न
सी एम पपनैं
नई दिल्ली। उत्तराखंड की सु-विख्यात समाजिक व सांस्कृतिक संस्था ‘सार्वभौमिक’ द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बालिकाओ के कौशल विकास हेतु आनलाईन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का श्रीगणेश, प्रख्यात संगीतज्ञ जगदीश ढ़ौंडियाल की कालजयी रचना के बोलो पर, सीमा गुसांई भन्डारी, नीमा गुसांई, मानसी बहुगुणा, गोमती बहुगुणा व कुसुम बिष्ट के सु-मधुर व कर्णप्रिय गायन से किया गया।
सार्वभौमिक द्वारा आनलाईन आयोजित ‘स्वामी मन्मथन वाद-विवाद प्रतियोगिता’ के परिणाम, निर्णायक मंडल द्वारा घोषित किए गए। प्रतियोगिता प्रथम स्थान, सान्य खत्री कक्षा 10, राजकीय इंटर कालेज, रौढधार, देवप्रयाग। द्वितीय स्थान, सिमरन कक्षा 12, राजकीय इंटर कालेज, पौड़ीखाल, देवप्रयाग तथा तृतीय स्थान, आयुषी, कक्षा 10, राजकीय इंटर कालेज, रौढधार, देवप्रयाग को चुना गया।
अन्य ग्यारह प्रतिभागियों को सान्त्वना पुरूष्कार हेतु नामित किया गया।
आयोजित कार्यक्रम से सुदूर ग्रामीण क्षेत्र टिहरी, देवप्रयाग ब्लाक के छात्र व छात्राओ सहित सार्वभौमिक के संरक्षक हरी दत्त भट्ट, जी.एस.रावत, के.सी.पाण्डेय, बिनोद बछेती, मदन ढुकलान, राकेश गौड़, डी.डी.मिश्रा, डा.सतीश कालेश्वरी इत्यादि द्वारा, आनलाइन जुड़ कर, प्रतिभाग कर रही बालिकाओ का उत्साह वर्धन किया गया। अव्वल प्रतिभागियों को बधाई प्रेषित की गई।
प्रतियोगिता का संचालन कर रहे ‘सार्वभौमिक’ अध्यक्ष अजयसिंह बिष्ट द्वारा संस्था के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने, निरंतर सहयोग देने हेतु, सभी सहयोगियों का धन्यवाद किया गया।