Post Views: 0
एनबीसीसी, महिलाओं को कार्यालयों से लेकर परियोजना स्थलों तक समान अवसर, मेंटरशिप और नेतृत्वकारी भूमिकाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है
Amar sandesh नई दिल्ली।:एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड को यह साझा करते हुए गर्व हो रहा है कि कंपनी की वरिष्ठ कार्यपालक निदेशक (इंजी.), सुश्री रेशमा दुदानी को प्रतिष्ठित एनएआरईडीसीओ माही वूमेन अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें जून 2025 में आयोजित चौथे एनएआरईडीसीओ माही रियल एस्टेट कन्वेंशन के दौरान प्रदान किया गया।
यह पुरस्कार सुश्री दुदानी को रियल एस्टेट एवं अवसंरचना क्षेत्रों में उनके सशक्त नेतृत्व, उल्लेखनीय उपलब्धियों और दूरगामी योगदान के लिए दिया गया। यह केवल उनके लिए ही नहीं, बल्कि एनबीसीसी के समावेशी और सशक्तिकरण आधारित कार्य-संस्कृति का भी प्रमाण है, जो महिला पेशेवरों को नेतृत्व और विकास के समान अवसर प्रदान करता है।
एनबीसीसी, महिलाओं को कार्यालयों से लेकर परियोजना स्थलों तक समान अवसर, मेंटरशिप और नेतृत्वकारी भूमिकाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। सुश्री दुदानी की यह उपलब्धि इस बात का उदाहरण है कि जब प्रतिभा को सही दिशा और समर्थन मिलता है, तो सफलता की कोई सीमा नहीं होती।
यह आयोजन भारत सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के तत्वावधान में नेशनल रियल एस्टेट डेवलपमेंट काउंसिल (एनएआरईडीसीओ) द्वारा आयोजित किया गया था। “राइज़ एंड बिल्ड: वूमेन ट्रांसफॉर्मिंग रियल एस्टेट फॉर ए सस्टेनेबल टुमारो” विषयवस्तु के अंतर्गत आयोजित इस कन्वेंशन में उन महिलाओं को सम्मानित किया गया, जो नवाचार, लचीलापन और स्थिरता के माध्यम से रियल एस्टेट क्षेत्र को नया रूप दे रही हैं।
एनबीसीसी परिवार सुश्री रेशमा दुदानी को इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई देता है।
Like this:
Like Loading...
Related