दिल्लीराष्ट्रीयहरियाणा

मोदी सरकार के नए जीएसटी रिफार्म्स आम आदमी की जिंदगी को खुशहाल कर देंगे :  बिप्लब देब

Amar sandesh नई दिल्ली, 21 सितंबर। त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद बिप्लब कुमार देब ने कहा कि मोदी सरकार के नए जीएसटी रिफार्म्स आम आदमी की जिंदगी को खुशहाल कर देंगे। उन्होंने कहा कि 22 सितंबर से लागू हो रहे नए जीएसटी सुधार से देश का आर्थिक विकास होगा साथ ही गरीब, मध्यमवर्ग, किसान, छात्र, व्यापारी और कारोबारियों को लाभ पहुंचेगा और आम लोगों को बड़ी बचत होगी।

बिप्लब कुमार देब ने नवरात्रि पर्व की देशवासियों को शुभकामनाएं भी दी।
बिप्लब देब ने कहा कि दशकों से देश की जनता अलग-अलग टैक्स के जाल में उलझी हुई थी। देश में दर्जनों टैक्स थे, कारोबारियों, व्यापारियों को टैक्सों के इस जाल से परेशानियों का सामना करना पड़ता था। श्री देब ने कहा कि जनता ने 2014 में भाजपा की सरकार बनाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनहित को ध्यान में रखते हुए आजाद भारत का सबसे बड़ा कर सुधार लागू कर दर्जनों करों के जाल से मुक्ति दिलाई।

बिप्लब कुमार देब ने कहा कि मोदी सरकार के लिए जनता सर्वोपरि है, इसलिए मोदी सरकार ने नए जीएसटी सुधार करके आम जन को राहत पहुंचाई है। प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किला की प्राचीर से जो वादा किया था वह पूरा किया। नवरात्रि के पहले दिन से ही नए जीएसटी सुधार लागू हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि देश की जनता को मोदी सरकार का यह बड़ा उपहार है। यह जीएसटी उत्सव जनता की बचत को बढ़ाएगा, प्रदेश के हर गरीब, मध्यम वर्ग, किसान व  सभी परिवार को इसका लाभ मिलेगा।
पीएम मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से तरक्की कर रहा है। अब जीएसटी रिफार्म से भारत की अर्थ व्यवस्था विश्व मे तजी से आगे बढ़ेगी। सामान्य लोगों की खरीद पॉवर बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि विकसित भारत बनाने की दिशा में मोदी सरकार का यह बहुत बड़ा कदम है।
बिप्लब कुमार देब ने कहा कि जीएसटी रिफार्म्स से टैक्स सिस्टम आसान हुआ है और इसका फायदा व्यापारियों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य सिर्फ राजस्व संग्रह नहीं, बल्कि देश के हर नागरिक की जीवन गुणवत्ता सुधारना है। टैक्स दरों की इस बड़े पैमाने पर समीक्षा से आम आदमी की रोजमर्रा की खर्चों में कमी आएगी, स्वास्थ्य और बीमा सेवाएं, दवाईयां, जरूरत की चीजें सस्ती होंगी।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *