गलगोटिया विश्वविद्यालय के MBA छात्रों को बिग 4 कंपनियों से 100 से अधिक प्लेसमेंट ऑफर
Amar sandesh दिल्ली।गलगोटिया विश्वविद्यालय ने एक बार फिर से अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता और उद्योग-तैयारी के प्रति प्रतिबद्धता को सिद्ध किया है। विश्वविद्यालय के MBA बैच 2023–25 के छात्रों को वर्ष 2025 की प्लेसमेंट सीज़न के दौरान बिग 4 अकाउंटिंग एवं कंसल्टिंग फर्मों से 100 से अधिक ऑफर प्राप्त हुए हैं।
इस उल्लेखनीय उपलब्धि में, 83 छात्रों को EY (अर्न्स्ट एंड यंग) में 4.5 लाख रुपये वार्षिक पैकेज पर नियुक्ति मिली, जबकि 32 छात्रों को KPMG में 6 लाख रुपये वार्षिक पैकेज पर चयनित किया गया। इसके अतिरिक्त, दो छात्रों को Deloitte ने 7.8 लाख रुपये के पैकेज पर नियुक्त किया और एक छात्र को PwC ने 6 लाख रुपये के वार्षिक पैकेज पर चुना। यह विश्वविद्यालय के इतिहास में बिग 4 कंपनियों द्वारा किया गया सबसे सशक्त प्रदर्शन माना जा रहा है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के CEO डॉ. ध्रुव गलगोटिया ने कहा,
“यह उपलब्धि हमारे उद्योग-उन्मुख शैक्षणिक मॉडल और कॉर्पोरेट भर्तीकर्ताओं के बीच विश्वविद्यालय की बढ़ती साख को दर्शाती है। हमारा पाठ्यक्रम व्यावहारिक ज्ञान और मूल्य आधारित नेतृत्व पर केंद्रित है, जिससे हमारे छात्र उद्योग में प्रभावी भूमिका निभाने के लिए तैयार हो रहे हैं। हम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ‘विकसित भारत 2047’ दृष्टिकोण के अनुरूप अपने प्रयासों को सतत रूप से केंद्रित रखते हुए अनुसंधान, प्रौद्योगिकी और कौशल-आधारित शिक्षा को बढ़ावा दे रहे हैं।”
विश्वविद्यालय की मजबूत इंडस्ट्री पार्टनरशिप और अनुभवात्मक शिक्षण पहल छात्रों को नवाचार और व्यावसायिक विकास में योगदान देने के लिए तैयार करती हैं। इसका उद्देश्य छात्रों को ऐसे नेता बनाना है जो जटिल व्यावसायिक परिवेश को समझते हुए संगठनों और समाज में मूल्यवर्धन कर सकें।
एक चयनित छात्रा ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनके करियर में एक महत्वपूर्ण कदम है और विश्वविद्यालय द्वारा मिले सहयोग के लिए वह आभारी हैं।
वर्तमान में जब रोजगार बाजार अत्यधिक प्रतिस्पर्धात्मक और चयनात्मक बना हुआ है, इस तरह की सफलता विश्वविद्यालय के करियर-रेडी शिक्षा मॉडल पर एक मज़बूत मुहर है, जो वैश्विक नियोक्ताओं की बदलती अपेक्षाओं को पूरा करने की दिशा में लगातार कार्य कर रहा है।
गलगोटिया विश्वविद्यालय के बारे में:
गलगोटिया विश्वविद्यालय वैश्विक और राष्ट्रीय शिक्षा में नए मानदंड स्थापित कर रहा है। Times Higher Education (THE) World University Rankings 2025 और QS World University Rankings 2025 Asia में इसे शैक्षणिक उत्कृष्टता, अनुसंधान प्रभाव और वैश्विक दृष्टिकोण के लिए प्रतिष्ठित मान्यता प्राप्त हुई है।
व्यवसाय, अर्थशास्त्र, कंप्यूटर साइंस और इंटरडिसिप्लिनरी साइंसेज में विश्वविद्यालय की विशेष मजबूती को मान्यता मिली है। साथ ही, इसे QS द्वारा टीचिंग, एकेडमिक डेवलपमेंट, इनोवेशन, एम्प्लॉयबिलिटी और फैसिलिटीज के लिए 5-स्टार रेटिंग और QS I-Gauge प्लेटिनम रेटिंग प्राप्त हुई है।
वर्तमान में विश्वविद्यालय 21 स्कूलों के माध्यम से 250 से अधिक डिप्लोमा, स्नातक, परास्नातक और पीएच.डी. प्रोग्राम्स संचालित करता है, जिनमें 40,000 से अधिक छात्र अध्ययनरत हैं। नवाचार, अनुसंधान और वैश्विक सहभागिता पर केंद्रित गलगोटिया विश्वविद्यालय भविष्य के नेताओं को प्रेरित और सशक्त बनाने की दिशा में निरंतर अग्रसर है।