माता वैष्णो देवी यात्रा बहाल, श्रद्धालुओं में खुशी की लहर
Amar sandesh दिल्ली/जम्मू।भारी बारिश और भूस्खलन के चलते 22 दिनों तक स्थगित रही माता वैष्णो देवी यात्रा आखिरकार आज से फिर शुरू हो गई है। मौसम में सुधार के साथ बृहस्पतिवार सुबह से यात्रा सुचारू रूप से संचालित हो रही है।
श्राइन बोर्ड ने जानकारी दी है कि पंजीकरण प्रक्रिया बृहस्पतिवार से शुरू कर दी गई है। कटरा स्थित आधार शिविर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पंजीकरण कराने के लिए लाइनों में नजर आए।
बुधवार को यात्रा बहाल किए जाने के बाद खराब मौसम के चलते शाम को इसे रोकना पड़ा था, लेकिन आज से इसे पुनः खोला गया है।
साथ ही, बोर्ड ने घोषणा की है कि हेलीकॉप्टर सेवा का लाभ उठाने के इच्छुक यात्री ऑनलाइन टिकट बुकिंग करा सकते हैं।
कटरा और आसपास के क्षेत्रों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है और तीर्थयात्रा के दोबारा शुरू होने पर श्रद्धालु उत्साह और श्रद्धा व्यक्त कर रहे हैं।
