मनोना धाम – जीवन धाम में बाबा श्याम का भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव
Amar sandesh दिल्ली। बाबा श्याम में आस्था रखने वाले सभी भक्तों के लिए अपार हर्ष और शुभ क्षण का आगमन हुआ है। आपके प्रिय मनोना धाम में नवनिर्मित श्री श्याम जी मंदिर में बाबा श्याम की शीश स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन परम पूज्य महंत श्री श्री ओमेंद्र महाराज जी के सान्निध्य एवं आशीर्वाद में होने जा रहा है।
दिनांक : 03 अक्टूबर 2025 से 07 अक्टूबर 2025
स्थान : श्री श्याम जी मंदिर, मनोना धाम – जीवन धाम
इस पावन अवसर पर आप सभी श्रद्धालुओं को सपरिवार सादर आमंत्रित किया जाता है।
आइए, इस ऐतिहासिक और दिव्य क्षण के साक्षी बनें तथा अपने जीवन को बाबा श्याम की कृपा से कृतार्थ करें।