Post Views: 0
Amar sandesh उत्तराखंड।गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पट्टी तल्ला ढांगू स्थित *अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज गैंडखाल* में *26, जनवरी,2026 सोमवार* को आयोजित एक देश भक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक समारोह में राइका गैंडखाल में विद्यार्थियों के मध्य में *वर्ष 2024-2025* की बोर्ड की परीक्षा *बारहवीं* में *कला वर्ग में* पट्टी तल्ला ढांगू के ढौंर गांव के *प्रशांत रावत**विज्ञान वर्ग* में तल्ला ढांगू के ही ढासी गांव *अनूप सिंह रावत* पुत्र श्री जगदीश सिंह रावत व दसवीं में* अधिकतम अंक लाने के लिए तल्ला ढांगू के जसकोट गांव के *मनीष सिंह* पुत्र सम्पूर्ण सिंह को *बारहवें *चंद्र प्रकाश मैठाणी स्मृति मेधावी छात्र सम्मान* से कॉलेज के *प्रधानाचार्य* पार्थसारथी काला* ने *कॉलेज अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट, दिल्ली से आये चंद्र प्रकाश मैठाणी स्मृति पुरस्कार के संस्थापक पवन कुमार मैठाणी व सागर मैठाणी* *विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजपाल सिंह रावत, ग्राम झैड़ पंचायत के प्रधान मनवीर सिंह नेगी* समारोह में विशेषरुप से ऋषिकेश से भाग लेने पहुंचे *शिक्षक मुकेश मैठाणी*, ग्राम झैड़ गांव से आये *श्रीकांत मैठाणी* ग्राम कठूड़ *प्रदीप कुकरेती* व कॉलेज के प्रवक्ता* *डॉ. अनिल कुमार डबराल, प्रवक्ता अनिता डोभाल* व *प्रवक्ता प्रकाश रावत की* गरिमामयी उपस्थिति में सम्मानित किया गया।
समारोह का *सफल मंच संचालन* कॉलेज के एल. टी. अंग्रेजी *विनोद सिंह राणा* व अर्थशास्त्र के प्रवक्ता *आई.डी. भट्ट* ने किया।
सम्मानित होने वाली तीनों मेधावी विद्यार्थियों ने कहा गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर *चंद्र प्रकाश मैठाणी स्मृति मेधावी पुरस्कार* से सम्मानित होना हमारे लिए गर्व की बात है। *बारहवीं* के कला वर्ग में अधिकतम अंक के लिए सम्मानित होने वाले *प्रशांत सिंह रावत* ने कहा कि हमारे *राइका गैंडखाल* में हर पढ़ने वाले छात्र/छात्रा को *चंद्र प्रकाश मैठाणी स्मृति मेधावी पुरस्कार* का बेसब्री इंतजार रहता है। विद्यार्थियों में पुरस्कार पाने की ललक बनी रहती है। पुरस्कारस्वरूप प्रत्येक मेधावी छात्रा को ग्यारह-ग्यारह सौ रूपये नगद व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 
इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य पार्थसारथी काला ने कहा कि पुरस्कार हमें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित व उत्साहित करते हैं। पुरस्कार विद्यार्थियों के मध्य में प्रतिस्पर्धा पैदा करते हैं। जिससे विद्यार्थी अपनी पढ़ाई के प्रति अधिक गंभीर होते हैं। इसके लिए मैं पुरस्कार के संस्थापक मैठाणी परिवार का धन्यवाद करता हूं। जो की पिछले ग्यारह सालों से अनवरत दिल्ली से गैंडखाल में आकर ये पुरस्कार देते हैं। प्रधानाचार्य पार्थसारथी काला ने बताया कि राइका गैंडखाल में तीस गांवों से अधिक के विद्यार्थी पढ़ने आते हैं। जिसमें प्रमुख कठूड़ बड़ा, पाली, मंजोखी, कूला, खैड़ा, झैड़, नांद, उच्चर, बलडबण, नौकर्ची, नौड, धारी, ढ़ौंर, ढासी, बिजनी, श्रीकोट, जसकोट, बरगिड, सिंधी-सौड़, देवी-डांडा, आमसैंण, गैंड, दीबा, डोबरी आदि गांव प्रमुख हैं। 
समारोह को संबोधित करते हुए पीटीए अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने पुरस्कार से सम्मानित तीनों विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी विद्यार्थियों को पुरस्कार प्राप्त करने के लिए अपनी पढ़ाई में अधिक से अधिक मेहनत करनी चाहिए। हमारा अटल उत्कृष्ट राइका गैंडखाल क्षेत्र का सर्वश्रेष्ठ कॉलेज है।
समारोह में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कॉलेज के वरिष्ठ प्रवक्ता *डॉ. अनिल कुमार डबराल* ने कहा कि पुरस्कृत विद्यार्थी तो बधाई के पात्र हैं ही, लेकिन जो इस *प्रतिष्ठित शैक्षणिक पुरस्कार* को पाने से वंचित रह गये हैं उन्हें भी अपने को कमतर न समझते हुए अपनी पढ़ने में और मेहनत करनी चाहिए। जिससे अगले सत्र में वे इसके हकदार बन सकें।
कॉलेज के एल.टी. (अंग्रेजी) *प्रकाश रावत* ने कहा कि जहां शिक्षा हमें समाज में प्रतिष्ठा दिलाती है वहीं पुरस्कार हमें प्रोत्साहित व उत्साहित करते हैं। इसलिए हमें हमेशा अपने बेहतर भविष्य निर्माण की ओर बढ़ना चाहिए। साथ ही प्रकाश रावत ने विद्यार्थियों को तिरंगे झंडे के इतिहास से अवगत कराया।
ऋषिकेश से समारोह में विशेष रूप से भाग लेने आये *शिक्षक मुकेश मैठाणी* ने गैंडखाल स्कूल में पुरस्कार देने की परंपरा शुरू करने के लिए *पवन मैठाणी जी* का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह एक अच्छी पहल है, इस बिषय को आगे बढ़ाने के लिए हमारे समाज के अन्य प्रबुद्ध व समृद्धिशाली व्यक्तियों को आगे आना चाहिए। एक तरह से यह अपनी मातृभूमि की ही सेवा है।
ग्राम पंचायत झैड़ के प्रधान *मनवीर सिंह नेगी* ने कहा कि मैंने भी इसी विद्यालय से शिक्षा पायी है। हमारा यह विद्यालय क्षेत्र का श्रेष्ठ विद्यालयों में से एक है। दिल्ली से लगातार बारह साल यहा विद्यालय के बच्चों को पुरस्कार देने के लिए उन्होंने अपनी ग्राम पंचायत झैड़ ग्राम निवासी पवन कुमार मैठानी व अश्वनी मैठानी का धन्यवाद किया।
समारोह में पट्टी तल्ला ढांगू झैड़ ग्राम निवासी व *स्मृति पुरस्कार के संस्थापक* पवन कुमार मैठाणी ने पुरस्कृत विद्यार्थियों को बधाई देते हुए हुए कहा कि हमने यह पुरस्कार अपने बड़े भाईसाहब व हमारे प्रेरणास्रोत रहे दिल्ली सरकार में *अस्सिटेंट सेल टैक्स कमिश्नर*(दानिक्स अधिकारी) रहे *स्व.चंद्रप्रकाश मैठाणी जी* की पावन पुण्य स्मृति में यहां के विद्यार्थियों को पढ़ाई में प्रोत्साहित व प्रेरणा देने के उद्देश्य से स्थापित किया है। चंद्रप्रकाश मैठाणी स्वयं में पढ़ाई में हमेशा एक मेधावी प्रतिभावान विद्यार्थी रहे। *सन् 1964 में स्व. श्री चंद्रप्रकाश मैठाणी जी ने अपनी मिडिल तक* की पढ़ाई इसी विद्यालय से प्राप्त की थी। इसलिए पुरस्कार के लिए हमने इस विद्यालय को चुना। पुरस्कार को अनवरत चलाने के लिए *पवन मैठाणी* ने कॉलेज प्रशासन का विशेषकर *प्रधानाचार्य पार्थसारथी काला* पीटीए अध्यक्ष *राजेन्द्र सिंह बिष्ट* सहित समारोह में उपस्थित सभी गणमान्यजनों व विद्यार्थी समुदाय का धन्यवाद किया।
समारोह में विशेषरुप से दिल्ली से भाग लेने आए *लोक सभा * में कार्यरत चंद्र प्रकाश मैठाणी जी के *भतीजे सागर मैठाणी* ने कहा कि हमें निरंतर सीखते रहना चाहिए।
समारोह के अंत कॉलेज के समस्त छात्र/छात्राओं के लिए मैठाणी परिवार की ओर से जलपान की विशेष व्यवस्था की गयी थी।
Like this:
Like Loading...
Related