दिल्लीराष्ट्रीय

डाक विभाग की बड़ी घोषणा: स्पीड पोस्ट सेवा हुई महंगी, 1 अक्तूबर 2025 से लागू होंगी नई दरें

Amar sandesh नई दिल्ली।भारतीय डाक विभाग ने स्पीड पोस्ट सेवा के शुल्क में संशोधन की घोषणा की है। नई दरें 1 अक्तूबर 2025 से प्रभावी होंगी।

स्थानीय क्षेत्रों में 50 ग्राम तक के स्पीड पोस्ट शुल्क ₹19 होगा। 50 ग्राम से 250 ग्राम तक के लिए ₹24 और 250 से 500 ग्राम तक के लिए ₹28 शुल्क निर्धारित किया गया है।

200 किलोमीटर से 2000 किलोमीटर तक की दूरी पर 50 ग्राम तक के सामान भेजने का शुल्क ₹47 होगा। इसी दूरी पर 51 से 250 ग्राम तक के लिए शुल्क ₹59 से ₹77 और 251 से 500 ग्राम तक के लिए ₹70 से ₹90 होगा। सभी शुल्क पर जीएसटी लागू होगा।

डाक विभाग ने छात्रों के लिए 10 प्रतिशत की छूट की घोषणा की है। इसके अलावा ओटीपी आधारित डिलीवरी, रियल-टाइम ट्रैकिंग और ऑनलाइन बुकिंग जैसी सुविधाएँ भी शुरू की गई हैं। ओटीपी आधारित डिलीवरी और रजिस्टर्ड ग्राहक सेवा के लिए प्रति स्पीड पोस्ट आइटम ₹5 शुल्क तथा जीएसटी लिया जाएगा।

डाक विभाग का कहना है कि नई दरों और सुविधाओं का उद्देश्य ग्राहकों को सुरक्षित, तेज और विश्वसनीय सेवा प्रदान करना है।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *