महेश्वरी देवी कुलानंद बुडाकोटी स्मृति न्यास द्वारा साहित्य रगंमंच कला सम्मान समारोह किया जायेगा—मनमोहन बुडाकोटी
दिल्ली।दिल्ली के पंचकुइयाँ मार्ग स्थित गढ़वाल भवन में आगामी 7 फरवरी को महेश्वरी देवी कुलानंद बुडाकोटी स्मृति न्यास द्वारा साहित्य रगंमंच कला सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। ज्ञात हो न्यास पिछले कुछ वर्षों से नियमित इस सम्मान समारोह का आयोजन करता रहता है। महेश्वरी देवी कुलानंद बुडाकोटी स्मृति न्यास के अध्यक्ष मनमोहन बुडाकोटी ने बताया कि इस साहित्य रंगमंग कला सम्मान समारोह के आयोजन से कला के क्षेत्र साहित्य के क्षेत्र और समाज हित में काम करने वाले समाजसेवी को सम्मानित कर न्यास अपने आप को भी गौरव महसूस करता है उन्होंने कहा समाज के प्रति जागरूक और अपने लेखों के माध्यम से अपने साहित्य के माध्यम से अपने कला के माध्यम से जो उत्तराखंड की लोक संस्कृति को आगे बढ़ा रहे हैं उनको सम्मानित करने का जो गौरव स्मृति न्यास को प्राप्त होता है वह अपने आप में एक खुशी का एहसास दिलाता है।आगामी 7 फरवरी को गढ़वाल भवन मैं शाम को 3:00 बजे से साहित्यिक र रंगमंच कला सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा उन्होंने कला प्रेमी साहित्य प्रेमी और रंगमंच प्रेमियों से आग्रह किया कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस पल का गवाह बने। श्री बुडाकोटी ने बताया कि श्री कुशाल सिंह बिष्ट को वरिष्ठ रंगकर्मी रंगमंच कला सम्मान 2019 व श्री रमेश हितेषी को वरिष्ठ साहित्यकार साहित्य सम्मान 2019 से इस अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।