दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

समाज के हर जरूरतमंद की मदद के लिए समर्पित है महावीर इंटरनेशनल दिल्ली—वी एन शर्मा

दिल्ली।कोरोना काल से ही समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हमेशा अग्रणी भूमिका निभाते हुए महावीर इंटरनेशनल दिल्ली के द्वारा समय-समय पर यमुना खादर, एनसीआर क्षेत्र व उत्तराखंड के कई गांव में खाद्य सामग्री सैनिटाइजर मास्क वितरित किए गए। आज दिनांक 13/2/21 को श्री वी.एन. शर्मा के नेतृत्व मे कोरोना के पभाव को निरंतर कम करने के प्रयास मे लगे करोना पीडितों और कोरोना वोरिरयस॔ की मदद मे मोमैजिक टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड ने 110 नॉन कॉन्टेक्ट इन्फ्रा रेड थर्मामीटर महावीर इंटरनेशनल दिल्ली (एम आई डी) को उपहार में दिए।
जिसे उचित उपयोग के लिए 2500 एन 95 मास्क भी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिय के, दिल्ली कैंप कार्यालय में श्री MO Magic Tecnologies के श्री अरुण गुप्ता मैनेजिंग डायरेक्टर द्वारा थर्मामीटर सौपे गए।इस अवसर पर श्री सी एम गग॔ डायरेक्टर एम आई डी, श्री विनय गुप्ता बिजनेसमेन, MID के वित अध्यक्ष श्री वी एन शर्मा, MID के सचिव, श्री दिनेश जैन, ने एन 95 मास्क सौंपे। इस समारोह का समन्वय वी .एन. शर्मा, अध्यक्ष फायनेंस , एम आई डी द्वारा किया गया। , समारोह में उपस्थित लोगों में जाने माने सामाजिक कार्यकर्ता देवेन्द्र सजवाण शामिल आदि मोजूद रहे, जो की अप्रैल की शुरुआत से अपने बेटे राहुल के साथ एम.आई.डी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।इसी कम मे श्री उपेंद्र कुमार विधायक प्रतिनिधि पटपडगंज , उप मुख्यमंत्री के ओ एस डी रिन्कू शर्मा, श्री बी एन ढौंडियाल, भूतपूर्व आयकर अधिकारी और सदस्य अकादमी, श्री मुकुंद रावत, सामाजिक कार्यकर्ता की उपस्थिति रहे।
इस मौके पर श्री वी एन शर्मा ने बताया कि एम.आई.डी जो दिल्ली में अपने 6 अस्पतालों और औषधालयों के साथ पूर्वी दिल्ली में विशेष रूप से यमुना खादर में 10,मार्च 2020 से ही कोरोना के प्रकोप के दौरान से ही सक्रिय है। और 1, लाख 52, हजार भोजन पैकट वितरित कर चुका है। 3200 ड्राई राशन किट, 40,000 सेनेटरी पैड, मास्क और हाथ धोने का साबुन, पानी की बोतलें, लडकियो के लिऐ चप्पल और ड्रेस, जकैट, कम्बल, आदि बड़ी संख्या में अब तक वितरण कर चुके है। आगे भी यह जन सेवा काय॔ जारी रहेगा।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *