उत्तराखण्डराज्यराष्ट्रीय

द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख राणा के कार्याकाल में नवनिर्मित द्वारीखाल विकास खण्ड के ब्लाक सभागार का महाराज ने किया लोकार्पण

जगमोहन डांगी। द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने कोरोना काल के वावजूद कम समय में द्वारीखाल विकास खण्ड को नवनिर्मित ब्लॉक सभागार निर्माण करवाकर द्वारीखाल विकास खण्ड को दी सौगात जिसका लोकापर्ण लोनिवि पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने किया

पौडी जनपद के द्वारीखाल विकास खण्ड के ब्लॉक के नवनिर्मित ब्लॉक सभागार और भवन का लोकार्पण कबीना मंत्री एवं चौबटाखाल विधायक सतपाल महाराज द्वारा किया गया

उन्होंने लोकार्पण के बाद आज की बीडीसी बैठक में भी प्रतिभाग किया और भवन के बाहर फर्स पर टाइल्स आदि के लिए भी विधायक निधि से देने की बात कही उन्होंने अपने सम्बोदन में राज्य एवं केन्द्र सरकार के कल्याणकारी योजनाओं एवं प्रदेश में चल रहे विकास कार्यो की उपलब्धियों को जनता के सामने विस्तार पूर्वक रखा यह आधुनिक भवन निर्माण द्वारीखाल प्रमुख और उत्तराखण्ड प्रमुख संगठन के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र सिंह राणा अभ तक के कार्याकाल की सबसे प्रमुख उपलब्धियों में से एक मानी जा रही है। क्योंकि आजदी के बाद और राज्य बनने के बाद द्वारीखाल विकास खण्ड का भवन बहुत दयनीय स्तिथि में था ।उन्होंने बताया कल्जीखाल की तर्ज पर पंचायत प्रतिनिधियों एवं कर्मचारियों के बैठने के लिए जिला योजना के अंतर्गत स्वीकृत 1.50 करोड़ की धनराशि से कार्यदायी संस्था लोनिवि लैंसडाउन एक साल में ही यह आधुनिक भवन बनाकर तैयार किया और स्वयं भी इस भवन निर्माण कार्य अपनी रेख देख में करवाया जो आज पंचायत प्रतिनिधियों को समर्पित कर दिया इससे पहले भी राणा कल्जीखाल ब्लॉक प्रमुख रहते हुए प्रथम कार्यायकल में वह भी बेहतरीन ब्लॉक मुख्यालय का भब्य भवन चुके हैं। प्रमुख राणा को अपने उल्लेखनीय कार्यो के लिए तीन बार पण्डित दीनदयाल उपाध्याय पंचायती राज पुरुस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। दो बार कल्जीखाल और एक बार द्वारीखाल ब्लॉक में प्रमुख राणा इस बार यमकेश्वर विधानसभा से कांग्रेस से टिकट पर विधायक की दावेदारी कर चुके है। और लागातार यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र में जनता के जंसम्पर्क में बने हुए हैं। ब्लॉक प्रमुख का कार्या ग्रहण करते ही कोविड कॉल के रहने के वावजूद उनके द्वारा डांडामंडी में बहुउद्देश्यीय मंच,कांडाखाल में शहीद पार्क चैलू सैण में व्यू पॉइंट आदि निर्माण कार्य करवाए गए साथ ही अब तक एमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के सुदूरवर्ती विद्यायलो के 1500 गरीब एवं असहाय बच्चों को पाठन सामग्री एवं ड्रेस फीस आदि ब्यवस्था अपनी तरफ से की गयी भवन लोकार्पण में आज जिलास्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय कर्मचारियों के अलावा भाजपा एवं कांग्रेस कार्यकर्ता एवं क्षेत्र की भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, जिला कृषि अधिकारी नरेन्द्र राणा,परियोजना अधिकारी स्वजल दीपक रावत खण्ड विकास अधिकारी आतिया परवेज खान, कनिष्ठ प्रमुख रविंद्र सिंह रावत भाजपा नेता वेद प्रकाश वर्मा,सतपुली भाजपा नगर अध्यक्ष बृजमोहन रावत कबीना मंत्री के जन सम्पर्क अधिकारी राय सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *