बिहारराष्ट्रीय

महान जादूगरों को समर्पित ‘जादूगर सम्मान समारोह’ वैशाली में सफलतापूर्वक संपन्न

Amar sandesh दिल्ली/वैशाली, बिहार: जादूगरी की दुनिया के महानायक श्री आरके तिवारी जी की प्रेरणा और उपस्थिति में, बिहार के दो श्रद्धेय जादूगरों – दिवंगत जादूगर के. एन. सिंह और जादूगर जगदीश सिंह जी को समर्पित एक भव्य ‘जादूगर सम्मान समारोह’ 02 अक्टूबर 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

जादूगर के. एन. सिंह, जिन्होंने जीवन के अंतिम क्षणों तक जादू कला को समर्पित रखा था, उनका दुर्भाग्यपूर्ण निधन 13 मार्च 2011 को एक कार्यक्रम से लौटते समय हुए सड़क दुर्घटना में हो गया था। उन्हें और जादूगर जगदीश सिंह जी को श्रद्धांजलि देने तथा उनकी कला को याद करने के लिए यह बिहार स्तरीय आयोजन किया गया।

इस पुनीत कार्यक्रम में बिहार के कोने-कोने से आए जादूगरों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की और दोनों महान कलाकारों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

समारोह की मुख्य झलकियाँ

यह कार्यक्रम 02 अक्टूबर 2025 को सन्ध्या 07 बजे राधाकृष्ण प्रांगण जू, हरौली कचहरी (इस्माईलपुर), हाजीपुर-लालगंज रोड, जिला-वैशाली (बिहार) में आयोजित किया गया था और यह पूर्णतया निःशुल्क था।

समारोह में देश के कई प्रतिष्ठित जादूगरों की उपस्थिति ने चार चाँद लगा दिए:

मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली के कीर्तिमान जादूगर श्री कुमार साहब (कुलदीप मिश्रा जी) ने शिरकत की।

मुख्य सचेतक के रूप में गाजियाबाद से जादूगर श्री लंकेश सम्राट जी मौजूद थे।

उनके अलावा, बोकारो से श्री सरोज राय, मथुरा के जादूगर श्री अखिलेश जायसवाल जी और गुरुग्राम से जादूगर राजेश जी भी अपने दल-बल के साथ शामिल हुए।

इस अवसर पर, जादूगर लंकेश सम्राट ने अपनी बेहतरीन कला का शानदार प्रदर्शन किया। उनके प्रदर्शन को देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए और पूरा प्रांगण हजारों तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

बिहार के महानायक जादूगर आरके तिवारी और दिल्ली के प्रसिद्ध शजादूगर कुमार साहब इस भव्य और प्रेरणादायक कार्यक्रम के हीरो रहे, जिन्होंने इस सम्मान समारोह को एक यादगार मुकाम तक पहुँचाया।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *