दिल्लीराष्ट्रीयहमारी संस्कृति

लव कुश रामलीला कमेटी का बड़ा फैसला: पूनम पांडे को मंदोदरी की भूमिका से हटाया

समाज की भावनाओं का सम्मान – मीडिया प्रभारी प्रवीण शंकर कपूर

Amar sandesh नई दिल्ली।दिल्ली के लालकिला मैदान की चर्चित लव कुश रामलीला कमेटी ने एक अहम निर्णय लेते हुए सोशल मीडिया पर चर्चित अदाकारा सुश्री पूनम पांडे को मंदोदरी की भूमिका से हटा दिया है। इस कदम का समाज और धार्मिक जगत ने स्वागत किया है।

गत सप्ताह दिल्ली भाजपा के मीडिया प्रमुख एवं प्रवक्ता तथा लव कुश रामलीला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष  प्रवीण शंकर कपूर ने कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार एवं महामंत्री सुभाष गोयल को पत्र लिखकर विरोध दर्ज कराया था। उन्होंने समाज की भावनाओं का हवाला देते हुए मांग की थी कि पूनम पांडे को मंदोदरी जैसी पूज्य भूमिका में न लिया जाए।

आज आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में लव कुश रामलीला कमेटी ने इस मांग को मानते हुए घोषणा की कि पूनम पांडे अब इस वर्ष रामलीला में मंदोदरी की भूमिका नहीं निभाएंगी।

प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी प्रवीण शंकर कपूर ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि “लव कुश रामलीला कमेटी ने पूनम पांडे को मंदोदरी की भूमिका से हटाकर धर्मिक जगत एवं सामान्य समाज की धार्मिक भावनाओं का सम्मान किया है। यह कदम रामभक्तों के विश्वास को मजबूत करने वाला है।”

भाजपा प्रवक्ता ने यह भी कहा कि लव कुश रामलीला दिल्ली की अग्रणीय रामलीला है, जिसने मंचन में टेक्नोलॉजी को जोड़कर युवाओं का जुड़ाव बढ़ाया है। इसके लिए रामलीला कमेटी साधुवाद की पात्र है।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *