उत्तराखंड आ रहे प्रवासियों की व्यवस्था में सुधार हेतु प्रधान संगठन अध्यक्ष प्रमोद रावत ने जिला अधिकारी को लिखा पत्र
जगमोहन डांगी पौडी।कोविड -19 महामारी देश मे निरंतर अपना पैर फैला रही है। और शासन प्रशासन द्वारा भी इसको रोकने के लिए अतिमहत्वपूर्ण फैसले समाज हित में ले रही है। जहाँ एक ओर सम्पूर्ण भारत वर्ष में प्रवास कर रहे उत्तराखंड मूल के निवासियों को उनके मूल स्थान तक पहुचने में सरकार संकल्पबद्ध है जो प्रवास में जीवन यापन कर रहे प्रवासियों के लिए सुकून का छण सिद्ध हो रहा है।
प्रवासियों को उनके निवास तक भेज रही है और उनको होम क्वारंटाइन करने को संबंधित विभागों के नोडल अधिकारियों को आदेश दिया गया है। और जिसके कारण कई ग्राम सभाओं में आपसी मतभेद या आपसी टकराव की खबरे सामने आ रही है। कई ग्राम सभाओं में स्कूल की व्यवस्था नही है कही है भी तो बहुत एकांत में है जहाँ जंगली जानवरों का भय बना रहता है। जिसके कारण मानवता के आधार पर उनको वहां रखने में सुरक्षा की कमी नजर आती है ,और कई ग्राम सभाओं में अपना पंचायत भवन भी ठीक नही है जहाँ पानी, सौचालय, बिजली, जैसी मूल भूत सुभिधाओ से वांछित है।
इस सबंध मे प्रमोद रावत ग्राम प्रधान बेडगाँव व अध्यक्ष प्रधान संगठन कल्जीखाल, ने पत्र लिखकर जिला आधिकारी पौडी गढवाल से माँग करी। की आने वाले प्रवासियों के लिये इण्टर कॉलेज को क्वारंटाइन सेन्टर बनाये जाये।वही उनको सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करा जाय।जब उन सबका क्वारंटाइन अबधि समाप्त होने के बाद सभी मेडिकल जांच कराने के उपरांत ही गाँव,ग्रामसभा में जाने की अनुमति प्रदान की जाये, जिसके कारण सभी मे आपसी भाई चारा बना रहे, और इस वैश्विक महामारी से हम सब मिलकर विजय हासिल कर सकें।