ग्रामीण पत्रकार पौड़ी (कल्जीखाल)।जनपद पौड़ी गढ़वाल के कल्जीखाल ब्लॉक अंतर्गत असवालस्यूं पट्टी के प्रसिद्ध मुंडनेश्वर धाम में आयोजित दो दिवसीय खैरालिंग कौथिग मेला श्रद्धा, भक्ति और सांस्कृतिक उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। इस मेले में बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ-साथ देश के विभिन्न हिस्सों से लौटे प्रवासी ग्रामीणों ने भी भारी उत्साह के साथ भागीदारी निभाई।
शनिवार को मुख्य आयोजन के दिन मंदिर परिसर भक्ति की भावना से सराबोर रहा। मंदिर समिति द्वारा आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम इस बार खासा आकर्षण का केंद्र बना, जिसमें स्थानीय उभरते हुए युवा कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का ऐसा रंग जमाया कि श्रद्धालु थिरकने पर मजबूर हो गए। श्रद्धा और संगीत के इस संगम में हर आयु वर्ग के लोग समूहों में झूमते नजर आए, जिससे आयोजन स्थल में आनंद और उल्लास की लहर दौड़ गई।
न्यायरघाटी म्यूजिकल ग्रुप की सांस्कृतिक प्रस्तुति ने समां बांध दिया। मुख्य लोकगायक मनीष पंवार, सुरजीत पंवार, दीपक चौहान, रेन डोभाल, आदर्श कुमार और अजय दिनकर ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। संगीत संयोजन में दीपक चौहान, विजेंद्र रावत और संतोष मंद्रवाल की भूमिका उल्लेखनीय रही।
इस अवसर पर शैक्षिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को भी मंच पर सम्मानित किया गया। विशेष रूप से कल्जीखाल ब्लॉक के वे विद्यार्थी जिन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
मंदिर समिति ने फल्दा गांव निवासी अभिषेक पटवाल को भी नशा मुक्त समाज की प्रेरणा देने हेतु दिल्ली से केदारनाथ और वापसी की पैदल यात्रा के लिए सम्मानित किया। मंदिर की सजावट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले राजेंद्र सिंह रावत, विनोद सिंह नेगी और महिपाल सिंह को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
मुख्य वक्ता गणेश खुगशाल ‘गणी’ ने मेले के ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित करते हुए युवाओं से इस परंपरा को शांति और गरिमा के साथ आगे बढ़ाने की अपील की। उन्होंने मंदिर समिति को व्यवस्थाओं को लेकर कई सकारात्मक सुझाव भी दिए।
इससे पूर्व शुक्रवार को पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ थैर और भेटी गांव से ध्वजा व निशाण यात्रा मंदिर तक पहुंची, जिसने धार्मिक वातावरण को और भी विशेष बना दिया।
कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राजपाल बिष्ट, निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल ‘मिंटू’, क्षेत्र पंचायत सदस्य सविता राणा, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य नीलम डबराल, योगंबर सिंह नेगी ‘डब्बू’, सहित कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
मंदिर समिति के अध्यक्ष अनिल नेगी, सचिव विवेक नेगी, कोषाध्यक्ष नरेश उनियाल, संरक्षक त्रिभुवन उनियाल, उपाध्यक्ष जसपाल नेगी, समिति के सदस्य दिनेश असवाल, दिनेश चंदोला, पुजारी विनोद भारद्वाज और मुकेश भारद्वाज ने मेले की व्यवस्थाएं संभालीं।मंच संचालन की जिम्मेदारी त्रिभुवन उनियाल ने निभाई।