गोवादिल्लीराष्ट्रीय

भारत ऊर्जा सप्ताह 2026: गोवा में ईआईएल पवेलियन पहुंचे पेट्रोलियम सचिव डॉ. नीरज मित्तल, स्वदेशी तकनीकों की सराहना

Amar sandesh दिल्ली/गोवा। गोवा में आयोजित भारत ऊर्जा सप्ताह 2026 के दौरान पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव डॉ. नीरज मित्तल ने इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (EIL) के पवेलियन का दौरा किया। इस अवसर पर ईआईएल की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) सुश्री वर्तिका शुक्ला, कंपनी के निदेशकगण तथा वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया और पवेलियन में प्रदर्शित स्वदेशी तकनीकों एवं नवाचारों की विस्तृत जानकारी दी।
दौरे के दौरान डॉ. मित्तल को ऊर्जा क्षेत्र में ईआईएल की स्वदेशी इंजीनियरिंग क्षमताओं, अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों और पर्यावरण-अनुकूल समाधानों से अवगत कराया गया। उन्होंने देश के ऊर्जा क्षेत्र को सशक्त बनाने में ईआईएल की भूमिका की सराहना की।
उल्लेखनीय है कि इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड ने अपने 60 से अधिक वर्षों के गौरवशाली सफर में भारत के ऊर्जा परिदृश्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आज ईआईएल की मजबूत उपस्थिति मध्य पूर्व, अफ्रीका सहित विश्व के अनेक देशों में है, जो इसकी विश्वस्तरीय परियोजनाओं और इंजीनियरिंग सेवाओं को सफलतापूर्वक प्रदान करने की क्षमता को प्रमाणित करती है।
ईआईएल की यह वैश्विक पहचान तकनीकी उत्कृष्टता, नवाचार और सतत विकास के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जो ‘आत्मनिर्भर भारत’ और देश की ऊर्जा सुरक्षा के लक्ष्य को सुदृढ़ करने में सहायक है।
इस अवसर पर केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी, राज्य मंत्री श्री सुरेश गोपी, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, भारत सरकार तथा भारत ऊर्जा सप्ताह 2026 से जुड़े अनेक गणमान्य प्रतिनिधियों की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *