योगीराज हंस महाराज की पावन जयंती पर श्री हंसलोक आश्रम में विशाल सत्संग समारोह 9 नवम्बर से
नई दिल्ली,। अध्यात्म ज्ञान तथा सत्संग के द्वारा लोगों में राष्ट्रभक्ति की भावना जगाने, पारस्परिक प्रेम, मानवीय एकता, सामाजिक सदभाव तथा विश्व शांति का वातावरण बनाने के उद्देश्य से योगीराज श्री हंस जी महाराज की पावन जयंती के उपलक्ष्य में श्री हंसलोक जनकल्याण समिति द्वारा श्री हंसलोक आश्रम, भाटी माइंस रोड भाटी, छतरपुर, नई दिल्ली में आगामी 9 तथा 10 नवम्बर को दो दिवसीय विशाल सत्संग समारोह का आयोजन किया जा रहा है। श्री हंसलोक जनकल्याण समिति के मीडिया इंचार्ज बी.के. त्यागी ने बताया कि समारोह में आध्यात्मिक गुरुप एवं समाज सेवी श्री भोले जी महाराज तथा माताश्री मंगला जी योगीराज श्री हंस जी महाराज के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालने के साथ-साथ अध्यात्म ज्ञान को व्यवहारिक रूप से समझाने एवं अपनाने हेतु ध्र्म ग्रन्थो के आधर पर सारगर्भित सत्संग-प्रवचन करेंग । समारोह में भारतीय संस्कृति को मजबूत बनाने, नशाखोरी जैसी सामाजिक बुराइयों को दूर करने तथा बच्चों में नैतिक, चारित्रिाक एवं आध्यात्मिक गुणो को विकसित करने पर जोर दिया जायेगा। इस मौके पर देश के विभिन्न भागों से आये आत्मानुभवी संत-महात्माओं द्वारा सत्संग-प्रवचन एवं भजन गायकों द्वारा भजन गायन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंग । श्री हंसलोक जनकल्याण समिति के प्रवक्ता बी.के. त्यागी ने बताया कि समारोह में अध्यात्म ज्ञान के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ, परोपकार, समाज सेवा तथा जनकल्याण के लिए लोगों को प्रेरित किया जायेगा। कार्यक्रम में दिल्ली के अलावा देश-विदेश से हजारों की संख्या में श्रदधलु-भक्त शामिल होंग । इस मौके पर दो निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम को सपफल बनाने की जोरदार तैयारियां चल रही है ।