दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

हुडको ने दिया लाभांश का चेक

दिल्ली।हुडको ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए अपने शेयरधारकों को कुल 435.41 करोड़ रुपये का लाभांश दिया है। कंपनी ने आज आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के हिस्से के रूप में आवासनऔर शहरी कार्य मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी को अंतिम लाभांश के रूप में 174.23 करोड़ रुपये का एक चेक सौंपा। आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय 61.08 फीसदी शेयर के साथ हुडको का सबसे बड़ा शेयरधारक है। वहीं, ग्रामीण विकास मंत्रालय के पास 20.73 फीसदी हिस्सा है, जबकि 18.19 फीसदी पब्लिक होल्डिंग है।

कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के 2174.53 करोड़ रुपये की तुलना में 2020-21 में 2268.64 करोड़ रुपये का सकल लाभ कमाया है। हुडको ने अपने शेयरधारकों को कुल 21.25 फीसदी लाभांश देने की घोषणा की थी। इससे पहले कंपनी ने 7.5 फीसदी की दर से 103.71 करोड़ रुपये के अंतरिम लाभांश का भुगतान किया था।अंतरिम लाभांश के समय आवासनऔर शहरी कार्य मंत्रालय की शेयरधारिता 69.08 फीसदी थी। इसे विनिवेश के बाद घटाकर 61.08 फीसदी कर दिया गया। इसने खर्च नहीं की गई सीएसआर निधि की रकम 50 करोड़ रुपये का भुगतान भी सरकारी खाते में किया है।
हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (हुडको) एक सूचीबद्ध-ए मिनीरत्न सीपीएसई और आवासन व शहरी अवसंरचना में भारत का अग्रणी तकनीकी-वित्तीय पीएसयू है।
इस अवसर पर शहरी एवं आवास मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा आई ए एस, हुड़कों के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक कामरान रिजवी आईएएस, एम नागराज निदेशक कारपोरेट प्लानिंग, डी गुहान निदेशक वित्त ने लाभांश का चेक भेंट किया
                             

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *