दिल्लीराष्ट्रीय

HUDCO ने छत्तीसगढ़ में पोषण को बढ़ावा देने लिए “गिफ्ट मिल्क योजना” का शुभारंभ किया

दिल्ली।सरकारी स्कूलों के छात्रों में पोषण को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (HUDCO), एक नवरत्न सीपीएसई ने अपने सीएसआर पहल के तहत छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव, बिलासपुर और मुंगेली जिलों में गिफ्ट मिल्क कार्यक्रम की शुरुआत की।

 

इस योजना का उद्घाटन आज दिनांक 30-11-2024 को श्री तोखन साहू, केन्द्रीय राज्‍यमंत्री आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा शासकीय विद्यालय सेंदरी में पोषणयुक्‍त दूध वितरण करके किया गया । इस अवसर पर श्री सुशांत शुक्‍ला , विधायकबेलतरा, जिला शिक्षा अधिकारी, श्री संजय कुलश्रेष्‍ठ, अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक – हडको, श्री एम. नागराज, निदेशक निगमित योजना – हडको, श्री राजीव शर्मा, कार्यकारी निदेशक (परियोजना)– हडको, राष्‍ट्रीय डेरी विकास बोर्ड केअधिकारीगण, डॉ. विवेक, क्षेत्रीय प्रमुख – हडको क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

अपने उद्घाटन संबोधन में केन्द्रीय मंत्री ने जोर दिया कि बच्चों में कुपोषण को समाप्त करना भारत सरकार के मुख्य विकास लक्ष्यों में से एक है। स्कूलों में पोषित फ्लेवर दूध वितरित करने की यह पहल, स्कूल जाने वाले बच्चों में कुपोषण की समस्या को हल करने में एक उदाहरण स्थापित करने जा रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री का संदेश दोहराया कि एक स्वस्थ मन और शरीर, पढ़ने की क्षमता को बढ़ाने के लिए आवश्यक हैं। यह सामाजिक परिवर्तन और राष्ट्र की समृद्धि के लिए आवश्यकहै। केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू ने अपने बचपन के अध्ययन अनुभव को साझा किया और बच्चों के बीच कुछ स्कूल मैं पढ़ाई गई कविताएँ भी सुनाईं।उन्‍होंने बच्‍चों से यह भी अपील किया कि वे लोग गुरूओं का सम्‍मान करें, मन लगाकर पढ़ें। दूधसे बच्‍चों की सेहत का सर्वांगीण विकास होता इसलिए बच्चों को दूध का प्रतिदिन सेवन करना चाहिए। केन्द्रीय मंत्री ने HUDCO को इसके CSR कार्यक्रम को शुरू करने के लिए बधाई दी, और बच्चों को फ्लेवर दूध और पानी की बोतलें वितरित की।

श्री संजय कुलश्रेष्ठा, CMD HUDCO, ने बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में दूध की महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर किया। उन्होंने छात्रों से पोषित दूध का पूरा लाभ उठाने का आग्रह किया, जो उनके स्कूलों में दैनिक रूप से वितरित किया जाएगा।

श्री एम. नागराज, निदेशक कॉर्पोरेट प्लानिंग HUDCO नेजोर दिया कि बच्चों के पोषण स्तर में सुधार न केवल उनके स्वास्थ्य को बढ़ाता है, बल्कि उनके स्कूल में सीखने और प्रदर्शन की क्षमता को भी मजबूत करता है, इस प्रकार आने वाली पीढ़ियों के सतत विकास और प्रगति को बढ़ावा देता है।

गिफ्ट मिल्क योजना केके तहत प्रत्येक बच्चे को शैक्षिक सत्र के सभी 175 कार्यकारी दिनों में 200 मिलीलीटर पोषित फ्लेवर दूध प्रदान किया जाएगा। इस योजना का लाभफिलहालबिलासपुर, मुंगेलीएवं राजनांदगॉंव जिले के 83 सरकारी प्राथमिक और मध्य विद्यालयों (कक्षा 1 से 8) के 8000 बच्चों को मिलेगाजिसमें विशेष रूप से लड़कियों के स्कूल और आदिवासी क्षेत्रों में स्थित स्कूलों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। यह कार्यक्रम NDDB फाउंडेशन फॉर न्यूट्रिशन द्वारा लागू किया जाएगा, जो स्थानीय डेयरी सहकारी समितियों और उत्पादक कंपनियों के साथ मिलकर आपूर्तिकर्ता के रूप में योगदान देगा।

 

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *