वीरांगना तीलू रौतेली की जयंती पर सम्मान समारोह का आयोजन – गढ़वाली नाटक “हमल दिरणु ह्वे जण” रहेगा मुख्य आकर्षण
- Amar sandesh नई दिल्ली.।उत्तराखण्ड फ़िल्म एवं नाट्य संस्थान हर वर्ष वीरांगना तीलू रौतेली जी की जयंती के अवसर पर एक प्रेरणादायक महिला विभूति को सम्मानित करता है। यह आयोजन संस्थान द्वारा पिछले सात वर्षों से निरंतर सफलतापूर्वक आयोजित किया जा रहा है।