उत्तराखण्डदिल्लीराष्ट्रीय

वीरांगना तीलू रौतेली की जयंती पर सम्मान समारोह का आयोजन – गढ़वाली नाटक “हमल दिरणु ह्वे जण” रहेगा मुख्य आकर्षण

  • Amar sandesh नई दिल्ली.।उत्तराखण्ड फ़िल्म एवं नाट्य संस्थान हर वर्ष वीरांगना तीलू रौतेली जी की जयंती के अवसर पर एक प्रेरणादायक महिला विभूति को सम्मानित करता है। यह आयोजन संस्थान द्वारा पिछले सात वर्षों से निरंतर सफलतापूर्वक आयोजित किया जा रहा है।

इस वर्ष भी यह भव्य कार्यक्रम 23 अगस्त 2025, शनिवार को सायं 6:30 बजे, नई दिल्ली स्थित एलटीजी ऑडिटोरियम, मंडी हाउस में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर गढ़वाली भाषा में एक सशक्त नाटक “हमल दिरणु ह्वे जण” का मंचन किया जाएगा, जो कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण रहेगा।

यह पुरस्कार श्रीमती कुसुमकांता पोखरियाल ‘दिनशांक’ जी की स्मृति में हिमालय दर्शन न्यास द्वारा स्थापित किया गया है। चुनी गई महिला विभूति को ₹21,000 की सम्मान राशि, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान किया जाएगा।

संस्थान उन महिलाओं से प्रविष्टियाँ आमंत्रित करता है जिन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, रोजगार, महिला सशक्तिकरण या अन्य किसी सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया हो। प्रविष्टियों के साथ संबंधित महिला के जीवनवृत्त और उनके कार्यों का विवरण अनिवार्य है।

पुरस्कार के लिए चयन एक निष्पक्ष निर्णायक मंडल द्वारा मूल्यांकन के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक महिला विभूतियों की प्रविष्टियाँ 10 अगस्त 2025 तक संस्थान के ईमेल ufni2015@gmail.com पर भेजी जा सकती हैं।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *