राजस्थान में 1.2 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए ऑयल इंडिया लिमिटेड और आरवीयूएनएल में ऐतिहासिक समझौता
Amar sandesh दिल्ली/जयपुर। राजस्थान की धरती पर नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन को नई ऊँचाइयों पर ले जाने के लिए आज एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) और राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (RVUNL) ने जयपुर में संयुक्त उद्यम समझौते (JVA) पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के तहत दोनों संस्थान मिलकर 1.2 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं का विकास करेंगे, जिनमें 1000 मेगावॉट सौर ऊर्जा और 200 मेगावॉट पवन ऊर्जा शामिल होंगी।
समझौते पर हस्ताक्षर आरवीयूएनएल के सीएमडी श्री देवेंद्र श्रिंगी और ऑयल इंडिया लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक (बिजनेस डेवलपमेंट) श्री रंजन गोस्वामी ने किए। इस अवसर पर राजस्थान सरकार के ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव श्री अजीताभ शर्मा और ऑयल इंडिया लिमिटेड के निदेशक (ऑपरेशंस) श्री त्रैलोक्य बोरगोहेन भी उपस्थित रहे।
यह संयुक्त उपक्रम (JVC) आरवीयूएनएल के नवीकरणीय ऊर्जा पार्क, राजस्थान में स्थापित होगा और न केवल सौर एवं पवन ऊर्जा बल्कि भविष्य में हरित हाइड्रोजन एवं अन्य स्वच्छ ऊर्जा पहलों को भी गति देगा। परियोजना से उत्पादित स्वच्छ बिजली वितरण कंपनियों (DISCOMs) और वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराई जाएगी।
अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी OIL ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (OGEL) के माध्यम से ऑयल इंडिया लिमिटेड पहले से ही नवीकरणीय ऊर्जा, कम्प्रेस्ड बायोगैस (CBG), ऊर्जा भंडारण और हरित हाइड्रोजन के क्षेत्र में सक्रिय है और वर्ष 2040 तक नेट जीरो हासिल करने की दिशा में संकल्पित है।
यह साझेदारी भारत की नवीकरणीय ऊर्जा पारिस्थितिकी को सशक्त बनाने और एक सतत भविष्य की ओर बढ़ने का बड़ा कदम है।