पीएनबी और बीएसएनएल का ऐतिहासिक समझौता
# कर्मचारियों के लिए खुशहाली और सुरक्षा की सौगात
Amar sandesh नई दिल्ली,। भारत के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) ने भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के साथ कर्मचारियों के वेतन खाते खोलने हेतु एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता आज नई दिल्ली में पीएनबी और बीएसएनएल के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस एमओयू के अंतर्गत पीएनबी बीएसएनएल कर्मचारियों को विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए वेतन खाते उपलब्ध कराएगा, जिनमें कर्मचारियों और उनके परिवारों की वित्तीय सुरक्षा एवं सुविधा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कई लाभ शामिल होंगे। इन खातों के माध्यम से कर्मचारियों को बीमा, ऋण सुविधाओं में रियायतें तथा अन्य अनेक सेवाएं प्राप्त होंगी।
इस अवसर पर पीएनबी के बीएसएनएल एवं आरएम प्रभाग के मुख्य महाप्रबंधक सुरेश कुमार राणा ने कहा कि बीएसएनएल के साथ यह साझेदारी बैंक और उसके ग्राहकों दोनों के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पीएनबी सदैव ऐसे मूल्यवर्धित उत्पाद और सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, जो न केवल खाताधारकों की वित्तीय भलाई सुनिश्चित करें बल्कि उनके परिवारों को भी सुरक्षित और सशक्त बनाएं।
पीएनबी और बीएसएनएल के बीच हुआ यह समझौता दोनों संस्थाओं के बीच सहयोग की नई शुरुआत है, जो कर्मचारियों को भरोसे और सुविधा की नई दिशा प्रदान करेगा।