पीएनबी में हिन्दी दिवस समारोह का आयोजन किया गया
राजभाषा को उत्कृष्ट रूप से लागू करने के लिए विभागों को लाला लाजपत राय शील्ड योजना के तहत पुरस्कृत किया गया
नई दिल्ली, 15 सितम्बर, 2021: पंजाब नैशनल बैंक के समस्त प्रशासनिक कार्यालयों एवं शाखाओं में हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया| इस अवसर पर बैंक के प्रधान कार्यालय, द्वारका, नई दिल्ली में राजभाषा समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री सीएच. एस. एस. मल्लिकार्जुन राव ने की। इस अवसर पर बैंक के कार्यपालक निदेशकगण श्री संजय कुमार, श्री विजय दुबे, श्री स्वरुप कुमार साहा सहित मुख्य महाप्रबंधकगण एवं महाप्रबंधकगण विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान कोविड-19 के प्रोटोकोल का पालन करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्टाफ सदस्यों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई एवं लाला लाजपत राय राजभाषा शील्ड प्रतियोगिताओं के विजेताओं को माननीय प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय के कर कमलों से पुरस्कार प्रदान किए गए।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में बैंक के प्रबंधक निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय ने सर्वप्रथम पंजाब नैशनल बैंक को राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा लगातार चौथे वर्ष ‘राजभाषा कीर्ति’ प्रथम पुरस्कार प्रदान किए जाने पर हार्दिक बधाई दी एवं हिंदी दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने आगे कहा कि बैंकिंग में हिंदी का प्रयोग सिर्फ संवैधानिक अपेक्षा ही नहीं अपितु व्यवसायिक आवश्यकता भी है। इसलिए हमने हिंदी को हृदय से अपनाया है एवं हमारे सारे डिजिटल उत्पाद नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, पीएनबी वन एप आदि हिंदी के साथ-साथ क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध कराये गए हैं जोकि ग्राहकों के लिए उपयोगी सिद्ध हुए हैं। उन्होंने सभी स्टाफ सदस्यों से राजभाषा के क्षेत्र में बैंक को शीर्ष स्थान पर बनाए रखने की दिशा में अधिकाधिक बैंकिंग कार्य हिंदी में करने की अपील की।
बैंक के कार्यपालक निदेशक श्री संजय कुमार ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए बैंकिंग कार्यों में सरल राजभाषा हिंदी का प्रयोग करने तथा अन्य क्षेत्रीय भाषाओं के शब्दों को हिंदी शब्दकोष में शामिल कर इसे समृद्ध करने का सुझाव दिया एवं इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्यों को राजभाषा प्रतिज्ञा दिलवाई।
बैंक के मुख्य महाप्रबंधक-राजभाषा श्री बी. एस. मान ने सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए हिंदी भाषा की प्रगति में अपना योगदान देने तथा बैंक को राजभाषा के क्षेत्र में सदैव अग्रणी बनाए रखने का अनुरोध किया।
इस राजभाषा समारोह में श्रीमती मनीषा शर्मा सहायक महाप्रबंधक-राजभाषा ने हिंदी के उत्थान के लिए बैंक के राजभाषा विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों से सभी स्टाफ सदस्यों को अवगत कराते हुए बैंक की इस क्षेत्र की उपलब्धियों के बारे में बताया।
अंत में श्री एस. के. दाश, महाप्रबंधक-राजभाषा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।