19 जुलाई को श्री सत्य साईं ऑडिटोरियम, लोधी रोड, दिल्ली में होगा भव्य मंचन
Amar chand दिल्ली, 2 जुलाई।पर्वतीय लोक कला मंच उत्तर भारत की सांस्कृतिक विरासत को जीवंत रखने के अपने प्रयासों के अंतर्गत एक बार फिर एक भव्य आयोजन करने जा रहा है। इस बार मंच प्रस्तुत करेगा ‘बाला गोरिया’, जो एक संगीतमय लोक नाटक है। यह कार्यक्रम 19 जुलाई 2025 को शाम 6 बजे दिल्ली स्थित श्री सत्य साईं ऑडिटोरियम, लोधी रोड में आयोजित किया जाएगा।
इस लोकनाट्य की रचना और निर्देशन जाने-माने रंगकर्मी हेम पंत ने किया है, जबकि सह-निर्देशन की भूमिका में कमल कर्नाटक होंगे। ‘बाला गोरिया’ उत्तराखंड की लोक आस्था, पौराणिक प्रसंगों और लोक जीवन से जुड़ी कथाओं पर आधारित है, जिसमें पारंपरिक संगीत, लोक भाषा और सांस्कृतिक प्रतीकों का अद्भुत समावेश किया गया है।
यह नाटक न केवल मनोरंजन का साधन है, बल्कि यह दर्शकों को अपनी जड़ों और सांस्कृतिक धरोहर से भी जोड़ता है। पर्वतीय अंचलों में पूजित बाला गोरिया देवता की कथा को मंच पर जीवंत रूप में देखना एक अनोखा अनुभव होगा।
पर्वतीय लोक कला मंच ने हमेशा से हिमालयी क्षेत्र की लोककथाओं, परंपराओं और संस्कृति को संरक्षित व प्रचारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह आयोजन भी उसी दिशा में एक और सशक्त पहल है।
प्रवेश निःशुल्क है और सभी कला प्रेमियों, रंगकर्मियों तथा सांस्कृतिक उत्साहीजनों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाता है।