Wednesday, January 28, 2026
Latest:
अंतरराष्ट्रीयदिल्लीराष्ट्रीय

यूएई नेशनल गार्ड कमांड का उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण सहयोग हेतु भारत दौरे पर

Amar sandesh नई दिल्ली |भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच समुद्री सुरक्षा एवं प्रशिक्षण सहयोग को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत यूएई नेशनल गार्ड कमांड (UAE NGC) का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल 26 से 31 जनवरी 2026 तक भारत के दौरे पर है। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व ब्रिगेडियर स्टाफ खालिद ओबैद थानी अल शम्सी, कार्यवाहक कमांडर, कोस्ट गार्ड ग्रुप, यूएई कर रहे हैं।
इस यात्रा का उद्देश्य भारतीय तटरक्षक (Indian Coast Guard) के प्रशिक्षण प्रतिष्ठानों के साथ परस्पर संवाद के माध्यम से प्रशिक्षण सहयोग एवं क्षमता निर्माण को सुदृढ़ करना है।
दौरे के दौरान यूएई प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख ने नई दिल्ली में भारतीय तटरक्षक के महानिदेशक से शिष्टाचार भेंट की। इसके उपरांत भारतीय तटरक्षक के उप महानिदेशक (संचालन एवं तटीय सुरक्षा) एवं यूएई नेशनल गार्ड कमांड के कार्यवाहक कमांडर की सह-अध्यक्षता में द्विपक्षीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में दोनों देशों की समुद्री एजेंसियों के बीच सहयोग को और मजबूत करने, विशेष रूप से प्रशिक्षण सहयोग, पेशेवर आदान-प्रदान तथा तटरक्षक की मुख्य भूमिकाओं में क्षमता निर्माण पहलों पर विस्तृत चर्चा की गई।
कार्यक्रम के अंतर्गत यूएई प्रतिनिधिमंडल चेन्नई स्थित भारतीय तटरक्षक के प्रमुख प्रशिक्षण संस्थानों का भी भ्रमण करेगा, जिनमें रीजनल मरीन पॉल्यूशन रिस्पॉन्स सेंटर (RMPRC) एवं मैरीटाइम रेस्क्यू कोऑर्डिनेशन सेंटर (MRCC) शामिल हैं। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल को भारतीय तटरक्षक द्वारा संचालित प्रशिक्षण अवसंरचना एवं पाठ्यक्रमों से अवगत कराया जाएगा, जिनमें तेल प्रदूषण तैयारी, प्रतिक्रिया एवं सहयोग (OPRC), एमआरसीसी संचालन, तथा समुद्री खोज एवं बचाव (SAR) से संबंधित पाठ्यक्रम शामिल हैं। ये पाठ्यक्रम नियमित रूप से मित्र देशों के कार्मिकों के लिए आयोजित किए जाते हैं।
यह दौरा भारत और यूएई की उस साझा प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है, जिसके अंतर्गत दोनों देश आपसी समझौता ज्ञापन (MoU) को संरचित प्रशिक्षण सहभागिता एवं संस्थागत सहयोग के माध्यम से ठोस परिणामों में परिवर्तित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इससे न केवल द्विपक्षीय समुद्री सहयोग को मजबूती मिलेगी, बल्कि क्षेत्रीय समुद्री सुरक्षा एवं संरक्षा में भी महत्वपूर्ण योगदान होगा।
यह जानकारी भारतीय तटरक्षक के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, अमित उनियाल द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करके दी गई।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *