हवन यज्ञ से वातावरण शुद्ध होने के साथ-साथ हम सब को सकारात्मक की ओर ले जाता है—सुरेन्द्र सिह चौहान
कोटद्वार। देश और उत्तराखंड प्रदेश इस समय कोरोना महामारी से जूझ रहा है। सरकार प्रशासन व सामाजिक संस्थाएं इस महामारी को मात देने के लिए रात दिन एक होकर काम कर रहे हैं। देवभूमि उत्तराखंड के गांव-गांव में भी इस बार इस महामारी ने अपने पैर पसार लिए हैं, जो कि एक चिंता का विषय है ।
भारत भूमि ट्रस्ट के संस्थापक सुरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं ना के बराबर है जिससे कि महामारी को मात देने में समय लग रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की,कि इस महामारी से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन पर अमल करते हुए अपने घरों में यज्ञ का आयोजन भी करें जिससे कि वातावरण से शुद्ध हवा हम सबको मिल सके।
उन्होंने कहा पिछले दो दिनों से हमारे निवास कोटद्वार गढ़वाल में इस महामारी से समस्त प्राणियों के जीवन रक्षा के हवन यज्ञ किया गया।
भारत भूमि ट्रस्ट के संस्थापक श्री सुरेन्द सिंह ने बताया कि मनुष्य के जीवन मे हवन यज्ञ का बहुत महत्व है हवन यज्ञ से देवी देवताओं की पूजा अर्चना ही नही बल्कि हवन यज्ञ से प्रदूषित वातावरण को भी शुद्ध किया जाता है हवन यज्ञ स्वयं एक चिकित्सा पद्दति है यह रोगों और महामारियों को खत्म करता है।