किसान आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे हरीश रावत
दिल्ली।दिल्ली के सभी बॉर्डर पर किसानों द्धारा पिछले कई दिनो चले रहे आंदोलन मे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत पहुंचे, किसान आंदोलन को समर्थन देने उत्तर प्रदेश के बॉर्डर गाजीपुर और यूपी गेट पर जहां हजारों की तादाद में किसान अपनी मांगों को लेकर के अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं।
इस अवसर पर श्री हरीश रावत ने कहा कि वह किसान के बेटे होने के नाते अपना समर्थन देने व जिन 33 किसानों ने, किसानों के जन संघर्ष में शहीद हुए हैं उनको अपनी श्रद्धांजलि देने में यहां पर आया हूं ।और मैं सरकार से तीनों कृषि कानून को रद्द करने के लिए अपनी ओर से भी प्रयास कर रहा हूं और अपना जन संघर्ष में और तेज करूंगा ।
इस अवसर पर उनके साथ एआईसीसी के सह सचिव हरिपाल रावत ,संजय चौधरी, उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नेता नरेंद्र राठी, एन के पांडे भी थे।