मरघट वाले बाबा मेरे बोलने से पहले ही बहुत कुछ दे देते हैं” – CM रेखा गुप्ता | हनुमान जन्मोत्सव में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
अमर चंद्र दिल्ली | यमुना बाजार
श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर दिल्ली स्थित श्री मरघट वाले बाबा हनुमान मंदिर के पीछे स्थित कथा कुंज में एक भव्य और भक्तिमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्रद्धा, भक्ति और भजन के इस अद्वितीय संगम में हजारों श्रद्धालु सम्मिलित हुए।
इस विशेष अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता ने बाबा के चरणों में अपनी भावनाएं प्रकट करते हुए कहा –
“मरघट वाले बाबा मेरे बोलने से पहले ही मुझे बहुत कुछ दे देते हैं। उन्होंने ही मुझे इस कुर्सी पर बैठाया है। मेरे पिताजी भी बाबा के दर्शन को आते थे और अब मैं भी उसी श्रद्धा से यहां आती हूं।”
उनके इन भावुक शब्दों ने उपस्थित जनसमूह को भी गहराई से प्रभावित किया।
मुख्यमंत्री को समस्त हनुमान भक्त सेवा समिति (पंजीकृत) के अध्यक्ष श्री संजय गर्ग द्वारा श्री हनुमान जी की एक भव्य मूर्ति भेंट की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसे प्रसिद्ध समाजसेवी श्री राम अवतार गर्ग ने संपन्न किया। इसके पश्चात प्रारंभ हुई एक अत्यंत भावपूर्ण भजन संध्या, जिसमें भक्ति का अद्भुत वातावरण बन गया।
भजन संध्या का संचालन श्री महंत वरुण शर्मा जी के सानिध्य में हुआ।
इस संध्या में भक्ति के सुरों से दिलों को छूने वाले देश के प्रसिद्ध भजन गायक –श्री लखबीर सिंह लक्खा,
श्री कन्हैया मित्तल,तथा कोलकाता से पधारे शुभम-रूपम की जोड़ी –
ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
हर भजन के साथ माहौल भक्तिरस से सराबोर होता गया।
श्रद्धालुओं के लिए यह आयोजन एक दुर्लभ आध्यात्मिक अनुभव बन गया, जहाँ संतों के सानिध्य, भजन की मधुरता और बाबा की कृपा से वातावरण संपूर्ण रूप से भक्तिमय हो उठा।