उत्तर प्रदेशकारोबारदिल्लीराष्ट्रीय

हडको और एनबीसीसी ने शहरी रूपरेखा को रूपांतरित करने के लिए महत्वपूर्ण समझौता किया

समझौता ज्ञापन से पंचकुला, कौशाम्बी, अहमदाबाद और नई दिल्ली में 130 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का मार्ग प्रशस्त

Amar sandesh दिल्ली। एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड और हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (हडको) दोनों नवरत्न सीपीएसई ने पंचकूला, कौशाम्बी, अहमदाबाद और नई दिल्ली में रूपांतरकारी विकास परियोजनाओं को निष्पादित करने हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

संजय कुलश्रेष्ठ, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, हडको तथा के.पी. महादेवास्वामी, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड ने दोनों संगठनों के वरिष्ठ अधिकारीगणों की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

इस समझौते के अंतर्गत, एनबीसीसी गाजियाबाद के कौशांबी में वाणिज्यिक परिसर के विकास, पंचकूला में हडको के भूखंड के एकीकृत पुनर्विकास, अहमदाबाद में हडको के क्षेत्रीय कार्यालय में नए ब्लॉकों के निर्माण और राष्ट्रीय राजधानी में एशियाई खेल गांव परिसर में आवासीय फ्लैटों के पुनर्निर्माण के कार्य का नेतृत्व करेगा। कुल मिलाकर, ये परियोजनाएं 130 करोड़ रुपये से अधिक के संयुक्त निवेश का प्रतिनिधित्व कर रही है एवं इन्हें एनबीसीसी द्वारा आद्योपांत आधार पर निष्पादित किया जाएगा।

यह सहकार्य आवासीय और शहरी विकास में हडको की समृद्ध विरासत को एनबीसीसी की संधारणीय, विश्व-स्तरीय अवसंरचना प्रदान करने की प्रमाणित विशेषज्ञता के साथ जोड़ रहा है। संसाधनों और क्षमताओं को मिलाकर, दोनों नवरत्न सीपीएसई आधुनिक, ऊर्जा-दक्ष और जन-केंद्रित स्थानों के निर्माण में गति प्रदान करेंगे, जो संधारणीय शहरों के लिए भारतीय दृष्टिकोण के अनुरूप होंगे।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *