दिल्लीराष्ट्रीय

नवरात्रि से लागू जीएसटी सुधारों ने देशभर में उत्सव और आर्थिक ऊर्जा का संचार किया -निर्मला सीतारम

जीएसटी सुधारों ने भारतीय मैन्युफैक्चरिंग और खपत में नई गति दी-अश्विनी वैष्णव

Amar sandesh नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली में जीएसटी बचत उत्सव पर संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

श्रीमती निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले से घोषणा की थी कि दिवाली से पहले अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार लागू कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि टैक्स दरों में कमी, प्रक्रियाओं का सरलीकरण, टैक्स स्लैब की संख्या चार से घटाकर दो करना और वर्गीकरण से जुड़े मुद्दों का समाधान समय से पहले पूरा कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि ये सुधार नवरात्रि के पहले दिन से लागू हो गए हैं और जनता ने इसे स्वागत योग्य कदम माना है।

वित्त मंत्री ने कहा कि कर दरों में कमी उपभोक्ताओं के फायदे में है और प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार सरकार लगातार लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि 22 सितंबर से सभी वस्तुओं की क्षेत्रीय स्तर पर निगरानी की जा रही है और 54 उत्पादों की कीमतों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि संशोधित टैक्स ढांचे का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचे।

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार आजादी के बाद का सबसे बड़ा आर्थिक सुधार है। उन्होंने कहा कि अप्रत्यक्ष कर प्रणाली 140 करोड़ भारतीयों को प्रभावित करती है और प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष दोनों करों के माध्यम से 2.5 लाख करोड़ रुपये की राहत देना अभूतपूर्व कदम है। उन्होंने कहा कि इन सुधारों का प्रभाव निवेश, व्यापार और उद्योग पर सकारात्मक रूप से दिखाई दे रहा है और इससे भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी आई है।

श्री गोयल ने कहा कि जब इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास और आवश्यक वस्तुएं अधिक किफायती होती हैं तो आपूर्ति और मांग दोनों पक्षों को प्रोत्साहन मिलता है, जिससे अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ती है और भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था बन रहा है।

केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जीएसटी सुधारों से भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स इकोसिस्टम, निवेश और मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष नवरात्रि के दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में बिक्री बीते वर्ष की तुलना में 20-25 प्रतिशत अधिक रही। प्रमुख खुदरा श्रृंखलाओं ने टेलीविजन, वॉशिंग मशीन, स्मार्टफोन और एयर कंडिशनर जैसी श्रेणियों में अभूतपूर्व मांग दर्ज की है।

श्री वैष्णव ने कहा कि जीएसटी सुधारों ने अर्थव्यवस्था में स्थिरता लाई है और खाद्य मुद्रास्फीति में कमी से मध्यम वर्गीय परिवारों को राहत मिली है। पिछले चार महीनों में खाद्य कीमतों में लगभग 2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि बढ़ती मांग के कारण इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में दो अंकों की वृद्धि दर्ज की गई है और इससे देशभर में 25 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिला है।

उन्होंने कहा कि भारत ने स्मार्टफोन निर्यात में उल्लेखनीय प्रगति की है और एक प्रमुख वैश्विक कंपनी अब अपने कुल उत्पादन का 20 प्रतिशत भारत में कर रही है। यह भारत को एक पसंदीदा वैश्विक मैन्युफैक्चरिंग केंद्र के रूप में स्थापित करता है।

श्री वैष्णव ने बताया कि दो नई सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट सीजी सेमी और काएन्स में उत्पादन शुरू हो गया है। यह भारत को सेमीकंडक्टर निर्माण में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

उन्होंने कहा कि बीते वर्ष भारत की ₹335 लाख करोड़ की जीडीपी में से ₹202 लाख करोड़ खपत से और ₹98 लाख करोड़ निवेश से आए। इस वर्ष खपत में लगभग 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिससे उपभोक्ता खर्च में ₹20 लाख करोड़ की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यह दर्शाता है कि जीएसटी सुधारों ने अर्थव्यवस्था में खपत और निवेश के बीच संबंध को मजबूत किया है।

तीनों मंत्रियों ने कहा कि अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार केवल टैक्स ढांचे का पुनर्गठन नहीं, बल्कि विकसित भारत 2047 की दिशा में एक बड़ा कदम हैं। यह सुधार उपभोक्ताओं को राहत देने के साथ उद्योग, व्यापार, निवेश और रोजगार के नए अवसर सृजित करेंगे।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *