उत्तराखण्डदिल्ली

जय मां भगवती काली देवभूमि दरबार में 15 जनवरी को भव्य उत्तराखंड लोकपर्व “घुघुतिया” व दिव्य मां नन्दा ड़ोला भ्रमण का आयोजन

Amar sandesh नई दिल्ली।उत्तराखंड की लोकआस्था, संस्कृति और परंपराओं को समर्पित उत्तराखंड लोकपर्व घुघुतिया (उत्तरायणी-मकरैणी) का भव्य आयोजन 15 जनवरी 2026, गुरुवार को दोपहर 1 बजे से जय माँ भगवती काली देवभूमि दरबार, डी.डी.ए./एल.आई.जी./एम.आई.जी. फ्लैट्स, पूर्वी लोनी रोड, दिल्ली में किया जाएगा।
इस अवसर पर मां नन्दा-सुनंदा की प्रथम दिव्य डोला भ्रमण यात्रा (नन्दा राजजात) व आदिशक्ति मां भगवती काली जी की कलश यात्रा, उत्तराखंड की पारंपरिक वेशभूषा, छोलिया नृत्य, ढोल-दमाऊं , निसाण-मशकबीन उत्तराखंड के वाद्य यंत्र तथा उत्तराखंड़ की लोक-संस्कृति की विशेष झलक देखने को मिलेगी । देवभूमि दरबार द्धारा मकर संक्रांति के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं के लिए पावन खिचड़ी प्रसाद की भी व्यवस्था की गई है।
अमर संदेश समाचार पत्र को यह जानकारी दरबार से जुड़े हुए एवं दरबार के संचालन करने वाले समाजसेवी मोहन सिंह रावत ने दी। उन्होंने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य दिल्ली-एनसीआर में रह रहे उत्तराखंडवासियों को अपनी धार्मिक व सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ना और लोकपरंपराओं को जीवंत बनाए रखना है।
साथ ही जय माँ भगवती काली देवभूमि परिवार की गुरू माता संतोषी देवी रावत द्वारा माँ भगवती काली से सभी भक्तों के उज्ज्वल भविष्य, सुख-समृद्धि एवं कल्याण की विशेष प्रार्थना भी की जाएगी।
यह आयोजन जय माँ भगवती काली देवभूमि परिवार (दिल्ली एवं उत्तराखंड) द्वारा किया जा रहा है। आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं से सपरिवार उपस्थित होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *