राजस्थानराष्ट्रीय

राज्यपाल हरि भाऊ किशन राव बागडे बोले- राष्ट्र निर्माण में पूर्व सैनिकों का योगदान अतुलनीय

शिक्षाविद एवं समाजसेवी डॉ. आदित्य नाग को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा सम्मानित किया गया

Amar sandesh दिल्ली/जयपुर।महामहिम राज्यपाल राजस्थान हरि भाऊ किशन राव बागडे ने कहा कि पूर्व सैनिक न केवल देश की सीमाओं के रक्षक रहे हैं, बल्कि सेवानिवृत्ति के बाद भी समाज और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण और प्रेरणादायी है। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद इस दिशा में सराहनीय कार्य कर रही है।

यह विचार उन्होंने शनिवार, 20 दिसंबर 2025 को सप्त शक्ति सभागार, आर्मी एरिया, जयपुर में आयोजित अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के वार्षिक अधिवेशन के शुभारम्भ अवसर पर व्यक्त किए। कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट जनरल एच. के. बत्रा, परिषद के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल चतुर्वेदी, परिषद के सलाहकार प्रदीप जोशी तथा राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष एवं मेजबान मेजर जनरल अनुज माथुर की गरिमामयी उपस्थिति में अधिवेशन का विधिवत और भव्य शुभारम्भ हुआ।

अधिवेशन में देशभर से 300 से अधिक विभिन्न रैंकों के वेटरन (पूर्व सैनिक) शामिल हुए, जिससे कार्यक्रम का स्वरूप राष्ट्रीय स्तर का और प्रभावशाली रहा।

कार्यक्रम में शिक्षाविद एवं समाजसेवी डॉ. आदित्य नाग (डॉ. आदित्यनाथ) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने आयोजन में एक साधारण सहयोगी और कार्यकर्ता के रूप में सक्रिय सहभागिता निभाई। उनके शिक्षा, समाजसेवा और जनहित में किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों को देखते हुए परिषद के सलाहकार प्रदीप जोशी एवं अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल चतुर्वेदी द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया।

इस मौके पर धन्यवाद ज्ञापन मेजर जनरल अनुज माथुर ने किया। कार्यक्रम में रमेश अग्रवाल, डॉ. एस. एस. अग्रवाल, सरदार जसबीर सिंह, पुनीत कर्णावत, रोलिका सिंह, अर्जुन सक्सेना, सुरेश दीवान सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि डॉ. आदित्य नाग शिक्षा जगत में एक प्रतिष्ठित नाम हैं तथा समाज सेवा और आम जनमानस की सेवा को अपने जीवन का मूल उद्देश्य मानते हुए निरंतर सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *