उत्तराखण्डराज्य

लॉक डाऊन के दौरान के सभी प्रकार के टैक्स आदि माफ करे उत्तराखंड सरकार -जसबीर राणा

कोटद्वार।आज विश्व के साथ देश भी कोविड 19 महामारी से जूझ रहा है । देश के कोरोना योद्धा रात दिन एक करके संक्रमित लोगों का इलाज कर रहे हैं ।वही समाज के लोग भी जरूरतमंदों की मदद के लिए बढ़-चढ़कर आगे आ रहे हैं । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के आह्वान पर पूरे देश में कांग्रेसी कार्यकर्ता समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए बढ़-चढ़कर आगे आ रहे हैं। कोटद्भार कांग्रेस के बरिष्ठ नेता एवम् पूर्व राज्य मंत्री जसबीर राणा ने सरकार से लॉक डाऊन के दौरान के सभी प्रकार के टैक्स आदि माफ करने की मांग की है ।
उन्होँने एक बयान जारी करते हुए, कहा कि लॉक डाऊन के कारण अधिकांश लोगोँ का रोजगार छिन गया तथा मध्यमवर्ग भी लॉक डाऊन से बुरी तरह से प्रभावित हुआ है, तथा सरकार द्वारा घोषणा की गई थी कि लॉक डाऊन के दौरान बैंक ई एम आई,स्कूल फीस इत्यादि नही ली जायेगी लेकिन इस पर किसी भी प्रकार से अमल नहीं हो रहा है ।जिस कारण आम आदमी काफी परेशान है। जब रोजगार ही नहीं है, तो आम आदमी पेसे कहाँ से देगा ।
उन्होँने सरकार से मांग की है कि लॉक डाऊन अवधि के समस्त बिजली,पानी के बिल,समस्त टैक्स,को माफ करने के साथ साथ बैंक ई एमआई,स्कूल फीस ,नगर निगम,नगरपालिका टैक्स माफ करे जाये,श्री राणा ने उत्तराखंड सरकार से ये माँग करी है ।उम्होने कहा कि जब बड़े बड़े धन्ना उद्योगपतियों के हजारों करोड़ के लोन राइट ऑफ़ हो सकते हैं तो आम जनता के लॉक डाऊन के दौरान के बिल माफ सरकार क्यों नहीं कर सकती क्या सरकार आम जनता की है या उद्योगपतियों की आज देश गोविद 19 से जूझ रहा है हर तरफ इस महामारी के कारण आम जनमानस में अपने पेट भरने की भी समस्या उत्पन्न हो गई है सरकार प्रशासन जो उचित कार्य कर रही है उसकी हम सब पूरी पूरी प्रशंसा करते हैं लेकिन सरकार से मांग करते हैं कि इस मौके पर आम जनमानस को से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए जिससे कि जनता में सरकार के प्रति विश्वास बना रहे।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *