अन्य राज्यराष्ट्रीय

जॉर्जियन शताब्दी कार रैली 2025 का आरएमएस बेंगलुरु में भब्य स्वागत

Amar sandesh दिल्ली/बेंगलुरु राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूलों की शताब्दी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित जॉर्जियन शताब्दी कार रैली 2025 का आज आरएमएस बेंगलुरु में भव्य और भब्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर कैडेट्स, पूर्व छात्र और विशिष्ट अतिथि एकत्रित हुए और राष्ट्र निर्माण की गौरवशाली परंपरा का साक्षी बने।

दिल्ली से 6 सितंबर को रवाना हुई यह रैली लगभग छह हजार किलोमीटर का सफर तय कर रही है। यह यात्रा पांचों राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूलों और उनके पुराने परिसरों को जोड़ते हुए शिक्षा, अनुशासन और सेवा की उस शताब्दी पुरानी विरासत का प्रतीक बन चुकी है, जिसने देश को नेतृत्व और साहस से परिपूर्ण नागरिक दिए हैं। आरएमएस बेंगलुरु में पहुंचने पर रैली टीम का गर्मजोशी से स्वागत हुआ। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट जनरल ए. नटराजन, पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम तथा  एस. एन. बोर्कर, आईपीएस (सेवानिवृत्त) जैसी विभूतियाँ उपस्थित थीं। रैली टीम ने कैडेट्स मेस में कैडेट्स और कर्मचारियों के साथ भोजन किया और इस यात्रा को केवल कारों और किलोमीटरों की यात्रा न बताते हुए चरित्र, अनुशासन, साहस और सेवा की परंपरा का उत्सव कहा।

कार्यक्रम में कई पूर्व छात्र और अधिकारी भी उपस्थित रहे जिनमें कर्नल मनीष ढाका, कर्नल रवि शंकर कौशिक, असिस्टेंट कमांडेंट राजन छेत्री और अजय दलाल प्रमुख रूप से शामिल हुए। यह आयोजन राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूलों की उस विरासत को भी याद करने का अवसर बना जिसने 1925 में आरएमएस चैल की स्थापना के साथ ही नेतृत्व और सेवा की नर्सरी के रूप में अपनी यात्रा शुरू की थी। आज यह संस्थान देश को ऐसे अधिकारी, लोकसेवक और नेता दे रहे हैं जो राष्ट्र को गौरव के उच्च शिखर तक पहुँचा रहे हैं।

रैली अब तक दिल्ली, धौलपुर, नगांव, नागपुर और हैदराबाद से होते हुए बेंगलुरु पहुंच चुकी है और आगे बेलगाम, पुणे, वडोदरा, उदयपुर, अजमेर, हिसार और जालंधर से गुजरते हुए अपने अंतिम गंतव्य आरएमएस चैल पहुँचेगी, जहां 20 सितंबर 2025 को इसका भव्य समापन समारोह होगा।

Share This Post:-
👁️

Views: 29

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *