उत्तराखण्डराज्यराष्ट्रीय

गणतंत्र दिवस के अवसर पर गढ़वाल प्रेस क्लब ने आयोजित किया सद्भावना क्रिकेट मैच

जगमोहन डांगी पौडी। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर गढ़वाल प्रेस क्लब पौड़ी और शिक्षा विभाग पौड़ी के मध्य एक सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ श्रीमती नीरू गर्ग (डीआईजी गढ़वाल) के मुख्य आतिथ्य एवं श्रीमती पी रेणुका देवी (एसएसपी पौड़ी) के विशेष अतिथि ने किया।

इस अवसर पर सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता का टॉस जीतकर शिक्षा विभाग ने पहले बल्लेबाजी कर 76 रनों की पारी खेली। तत्पश्चात गढ़वाल प्रेस क्लब द्वारा 77 रन बनाकर प्रतियोगिता को अपने नाम किया।

कोरोना कॉल के बाद आम जनमानस को सामान्य जीवन व पटरी पर लाने के लिए गढ़वाल प्रेस क्लब एवं अपर शिक्षा निर्देशालय गढ़वाल मंडल ने एक माह पहले सदभावना क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन का निर्णय लिया था।

इस मौके पर अपर शिक्षा निर्देशक गढ़वाल मण्डल महाबीर सिंह बिष्ट ने बताया की गणतंत्र दिवस पर यह सद्भावना क्रिकेट प्रतिगोगिता आयोजन साथ मिलकर पत्रकारो के साथ एक बेहतर समाज को संदेश जाएगा

क्योंकि कोविड 19 दौरान फिजिकल खेल गतिविधियों से हम लोग बहुत दूर हो गए थे।पौडी प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजीव खत्री ने बताया इस प्रकार रास्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन कर समाज को विशेष संदेश देना है जिससे सभी लोग प्यार और विश्वास के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनने में भी सहयोग मिलेगा।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह एवं पुष्प गुच्छ भेंट किया।इस आयोजन पर वरिष्ठ पत्रकार गणेश खुगशाल गणि वरिष्ठ पत्रकार (ग्रामीण)जगमोहन डांगी गढ़वाल प्रेस क्लब की तरफ से अतिथियों का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर विक्रम पटवाल प्रमोद खंडूरी, शिक्षक नेता मुकेश बहुगुणा,मण्डलीय अध्यक्ष जयदीप रावत,केशर सिंह असवाल,प्रदीप रावत,रघुराज सिंह चौहान,सीताराम पोखरियाल आदि का सहयोग रहा।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *