उत्तराखण्डदिल्लीराष्ट्रीय

गढ़वाल हितैषिणी सभा ने सांसद अनिल बलूनी से की मुलाकात

गढ़वाल भवन हाउस टैक्स मुद्दे पर समाधान का मिला आश्वासन

Amar sandesh नई दिल्ली।गढ़वाल हितैषिणी सभा समाजिक सरोकारों, सामुदायिक हितों और प्रवासी गढ़वालियों की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव अग्रणी भूमिका निभाती रही है। इसी क्रम में आज सभा का एक प्रतिनिधिमंडल बीजेपी मुख्यालय, नई दिल्ली में सांसद अनिल बलूनी से मुलाकात करने पहुँचा।

सभा के महासचिव पवन कुमार मैठानी के नेतृत्व में इस प्रतिनिधिमंडल में सांस्कृतिक सचिव वीरेन्द्र सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष धीरेन्द्र रावत, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य बालम सिंह बिष्ट, देवेंद्र जोशी, सीमा गुसाईं, आनंद सिंह रावत एवं सुरेंद्र सिंह रावत शामिल रहे।

मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने विशेष रूप से गढ़वाल भवन के हाउस टैक्स से संबंधित महत्वपूर्ण विषय को सांसद के समक्ष उठाया। प्रतिनिधिमंडल ने प्रवासी गढ़वाल समाज की कठिनाइयों को साझा किया और समाधान हेतु सहयोग का अनुरोध किया।

सांसद अनिल बलूनी ने इस मुद्दे को गंभीरता से सुनते हुए, यथाशीघ्र उचित समाधान निकालने का आश्वासन दिया। उन्होंने प्रवासी गढ़वाल समाज के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि गढ़वाल हितैषिणी सभा जैसी संस्थाएँ समाज को जोड़ने और सामुदायिक समस्याओं के समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

सभा के पदाधिकारियों ने सांसद का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विश्वास जताया कि यह पहल प्रवासी गढ़वालियों के लिए राहत लेकर आएगी।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *