सांसद मनसुखभाई वसावा के आवास पर गणेश पूजा, भाजपा नेताओं ने की सहभागिता
Amar sandesh नई दिल्ली। भरूच (गुजरात) से सांसद मनसुखभाई वसावा के नई दिल्ली स्थित आवास पर गणेश पूजा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा मंडल नई दिल्ली के अध्यक्ष श्री संजय तड़ियाल अपने परिवार और साथियों के साथ मौजूद रहे। सभी ने पूजा-अर्चना में भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया।
पूजन अवसर पर सांसद श्री वसावा को श्री सेम मुखेम मंदिर, पांचवां धाम मंदिर की फ्रेमयुक्त फोटो भी भेंट की गई।
इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय सती, डी.एन. तिवारी, श्री राजपाल जरधारी तथा टिहरी गढ़वाल सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह के ओएसडी/पीए भी उपस्थित रहे।
गणेश पूजा कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए सीए राजेश्वर पैन्यूली, सह संयोजक आर्थिक प्रकोष्ठ एवं प्रवक्ता (पैनलिस्ट), भाजपा उत्तराखंड ने कहा कि धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन समाज को एकजुट करने का कार्य करते हैं और जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं के बीच आत्मीय संवाद का अवसर प्रदान करते हैं।