उत्तराखण्डराष्ट्रीय

सतपुली में गांधी जयंती हाफ मैराथन: देवेश-अक्षरा ने मारी बाजी, युवा और वरिष्ठ प्रतिभागियों ने दिखाया जोश

जगमोहन डांगी

पौड़ी गढ़वाल सतपुली। महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर सतपुली में होली के हुल्यार और व्यापार मंडल सतपुली के संयुक्त तत्वावधान में हाफ मैराथन आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष सतपुली श्री जितेंद्र चौहान और कुंती दयाल फाउंडेशन के दिगमोहन नेगी ने हरी झंडी दिखाकर किया।

पुरुष वर्ग की 18 किलोमीटर दौड़ में देवेश नेगी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर विवेक राणा और तृतीय स्थान पर अमन रावत रहे। महिला वर्ग की 12 किलोमीटर दौड़ में आकांक्षा, प्रियांशी और आयशा क्रमशः पहले तीन स्थानों पर रहीं। अंडर-14 वर्ग की 12 किलोमीटर दौड़ में दीपक कुमार तिवारी, सागर डोबरियाल और ऋषभ सिंह ने शीर्ष तीन स्थान हासिल किए। इस अवसर पर 84 वर्षीय वयोवृद्ध रणवीर सिंह रावत ने भी दौड़ पूरी कर प्रतिभागियों को प्रेरणा दी।

प्रतिभागियों को ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं नगद पुरस्कार प्रदान किए गए। टॉप 3 के बाद आने वाले प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में टी-शर्ट दी गई। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और मेडल वितरित किए गए।

प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों के लिए जलपान और एंबुलेंस की सुविधा सुनिश्चित की गई। पुरस्कार वितरण समारोह में डीसीबी के पूर्व डायरेक्टर नरेंद्र सिंह नेगी, व्यापार मंडल अध्यक्ष जयदीप नेगी, धीरेन्द्र नेगी, अनीता रावत, मीना लिंगवाल, मुकेश बहुगुणा, चंद्रमोहन सिंह रावत, राय सिंह नेगी जनसंपर्क अधिकारी, सुनीता लखेडा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

पुलिस, राजस्व और चिकित्सा विभाग ने हाफ मैराथन में सुरक्षा और व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *