पौड़ी जिले के मरोड़ा गांव से राणा परिवार को लगातार चार बार प्रमुख प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ
जगमोहन डांगी
पौडी। इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रदेश में 27 निर्विरोध प्रमुख बनने का रिकार्ड दर्ज हुआ हो वही प्रदेश में एक ही गांव को दो -दो प्रमुख बनने का भी रिकार्ड बनने का अनोखा रिकार्ड देखने को मिला वही प्रदेश कहीं ग्रामो को तीन तीन बार प्रमुख बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। पौड़ी जिले के कल्जीखाल के मरोड़ा गांव को राणा परिवार के रूप में लगातार चार बार प्रमुख प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ वह भी निर्विरोध महेन्द्र सिंह राणा दो बार लगातार कलजीखाल से और वर्तमान द्वारीखाल के निर्विरोध प्रमुख निर्वाचित हुए वही कल्जीखाल उनकी धर्मपत्नी बीणा राणा निर्विरोध प्रमुख निर्वाचित हुयी। वही थलीसैंण विकासखण्ड में ग्राम गडोली से श्रीमती मंजू रावत लगातार तीसरी बार महिला आरक्षित सीट पर प्रमुख निर्वाचित होकर जीत की हैट्रिक लगाई पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं वर्तमान जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह रावत कुट्टी की धर्मपत्नी मंजू रावत 1998 से 2003 से 2008 तक थलीसैंण में क्षेत्र पंचायत प्रमुख रह चुकी है। अब महिला आरक्षित सीट पर निर्विरोध प्रमुख निर्वाचित हुयी है। वही कोट ब्लॉक ग्राम क्षेत्र पंचायत सीट कठूड से अब तक तीन ब्लॉक प्रमुख बनने का सौभाग्य बनने का प्राप्त हुआ राज्य बनने के बाद 2003 में नवल किशोर, 2008 श्रीमती चांदनी रावत, और वर्तमान 2019 में श्रीमती पूर्णिमा नेगी ब्लॉक प्रमुख निर्वाचित हुए श्रीमती पूर्णिमा नेगी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं जिला सहकारी बैंक के संचालन मंडल के सदस्य धर्मबीर सिंह नेगी की धर्मपत्नी है।