दबंगों से जमीन मुक्त कराएं, इलाज और शिक्षा में किसी की कमी नहीं होगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में 200 लोगों की समस्याएं सुनीं
Amar sandesh दिल्ली/गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ कहा है कि गरीबों और कमजोरों की जमीन पर कब्जा करने वालों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। दबंगों को कानूनी सबक सिखाते हुए जमीन को तत्काल कब्जामुक्त कराया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसे मामलों में कड़ी और निष्पक्ष कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि किसी भी व्यक्ति के साथ अन्याय न हो।
बुधवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री ने करीब 200 लोगों की समस्याएं सुनीं। महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार के बाहर बैठे लोगों तक वे खुद पहुंचे और हर किसी की बात ध्यान से सुनी। इस दौरान उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार हर पीड़ित के साथ खड़ी है और उसके जीवन में खुशहाली लाना ही सरकार का संकल्प है।
इलाज से जुड़ी मदद की गुहार लगाने वालों को मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि पैसे की कमी से किसी का भी इलाज रुकने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि चिकित्सा सहायता के लिए जरूरी प्रक्रिया तुरंत पूरी कराई जाए।
जनता दर्शन में एक महिला ने अपनी बच्ची के साथ आकर जमीन कब्जे की शिकायत की। मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई का आदेश दिया। वहीं बच्चों के साथ आए परिवारों से बातचीत करते हुए योगी आदित्यनाथ ने उन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। एक बच्ची को चॉकलेट देते हुए उन्होंने कहा—“बच्ची का स्कूल में एडमिशन कराओ, स्कूल में सबकुछ फ्री है।”
–