अंगदपुर जोहरी गांव में होम्योपैथी का निशुल्क शिवर का हुआ आयोजन—डॉक्टर सुधीर तोमर
पिछले 21 साल से डेंगू, चिकनगुनिया जैसी वायरल बीमारियों का इलाज सफलता पूर्वक करते आ रहे है डाँक्टर सुधीर तोमर
नई दिल्ली यूपी में डेंगू का कहर लागातार जारी है। अस्पतालों की ओपीडी में डेंगू के मरीज काफी संख्या में आ रहे है। वहीं बुधवार को वागपत जिला के अंगदपुर जौहरी गांव में होम्यापैथी का निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें करीब सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने अपना इलाज कराया। होम्योपैथी के वरिष्ठ डॉक्टर सुधीर तोमर ने बताया कि शिविर में करीब 350 से 400 मरीजों को होम्योपैथी की दवा वितरित की गई। इनमें काफी संख्या में डेंगू, चिकनगुनिया के मरीज थे। डॉ. तोमर ने बताया कि डेंगू के मरीज को दवा देने के 20 से 30 मिनट बाद ही आराम आया। वहीं लोगों का कहना था कि दवा लेने के कुछ ही देर बाद उन्हें काफी राहत मिल गई थी। ऐसा लग रहा था कि दवा खाने के बाद जैसे चमत्कार सा हो गया है। डाॅ. तोमर का कहना है कि होम्योपैथी में डेंगू, चिकनगुनिया की चमत्कारी दवा है। इसके सेवन के कुछ देर बाद ही मरीज आराम शुरू हो जाता है और मरीज दो से तीन दिन में ठीक हो जाता है। उन्होंने बताया कि वे पिछले 21 साल से डेंगू, चिकनगुनिया जैसी वायरल बीमारियों का इलाज सफलता पूर्वक करते आ रहे है। डॉक्टर सुधीर तोमर से अमर संदेश ने बात करी तो उन्होंने बताया कि डेंगू से बचाव के लिए भी होम्योपैथिक की दवाई दी जाती है जिसके सेवन करने से डेंगू होने की संभावना ना के बराबर रहती है साथियों ने बताया कि डेंगू के मरीज दवाई देने के 50 मिनट बाद उनकी प्लेटलेट्स में सुधार आना शुरू हो जाता है और दवाई के सेवन के दो या तीन दिन बाद मरीज एकदम स्वस्थ हो जाता है। श्री तोमर ने बताया कि जब 2015 में दिल्ली में डेंगू काफी फैला हुआ था, उस समय दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उन्हें बुलाकर अपने सामने ही 500 मरीजों को उनकी यह दवाई दिलाई थी,दवाई लेने के बाद सभी मरीजों में काफी सुधार देखने को मिला।
डॉक्टर सुधीर तोमर ने बताया कि यदि मरीज आर्थिक तौर पर कमजोर है तो उनको दवाई कम दामों में भी उपलब्ध कराई जाती है।
डॉ सुधीर तोमर,51,सिंधिया हॉउस, कनॉट प्लेस,नई दिल्ली
मोबाईल 9810616917, 9818456066