पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सड़क हादसे में बाल-बाल बचे, सभी सुरक्षित
अमर संदेश, मेरठ। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत शनिवार शाम दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। यह घटना कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के पास उस समय हुई जब उनकी कार के सामने अचानक एक अन्य वाहन आ गया। चालक ने टक्कर से बचने के लिए गाड़ी मोड़ने का प्रयास किया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पहले अन्य गाड़ियों से और फिर डिवाइडर से जा टकराया।
टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। सूत्रों के अनुसार, हादसे में श्री रावत की सुरक्षा टीम का एक सुरक्षाकर्मी हल्का घायल हुआ, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून भेज दिया गया। राहत की बात यह रही कि श्री हरीश रावत स्वयं पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्हें कोई चोट नहीं आई।
घटना की सूचना मिलते ही कंकरखेड़ा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई और पूर्व मुख्यमंत्री को सुरक्षित रूप से दूसरी गाड़ी से उनके गंतव्य तक भेजा गया।
अमर संदेश से टेलीफोनिक बातचीत में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री हरिपाल रावत ने बताया कि “हरीश रावत जी पूरी तरह सुरक्षित हैं, उनके साथ मौजूद सभी साथी भी सकुशल हैं। हम सभी शुभचिंतकों से अनुरोध करते हैं कि वे चिंता न करें, सब कुछ नियंत्रण में है।”
हादसे की जानकारी मिलने पर स्थानीय प्रशासन और कांग्रेस पदाधिकारियों ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में लेकर हादसे के कारणों की जांच प्रारंभ कर दी है।