Amar sandesh दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता, त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं लोकसभा सांसद बिप्लब कुमार देब ने गुरुवार को अपनी माता के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में सौजन्य भेंट की। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर बिप्लब देब की माता से स्वास्थ्य और कुशलक्षेम की जानकारी ली, वहीं बिप्लब देब ने राजनीतिक विषयों पर चर्चा की।
मुलाकात के बाद बिप्लब देब ने अपने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री के साथ साझा तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा कि यह दिन उनके लिए बेहद गर्व और यादगार पलों से भरा रहा। उन्होंने कहा कि अपनी पूज्य माता के साथ देश के यशस्वी और विश्वप्रसिद्ध नेता नरेंद्र मोदी से मिलने का सौभाग्य मिला।
बिप्लब देब ने आगे लिखा कि प्रधानमंत्री की सादगी, दूरदृष्टि और देश के प्रति उनका गहरा समर्पण हमेशा प्रेरणा देता है। उनसे हर मुलाकात मन में आत्मबल और नई ऊर्जा भर देती है। उन्होंने इस आत्मीय पारिवारिक भाव और स्नेह के लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।