Post Views: 0
राजू बोहरा / विशेष संवाददाता*
नई दिल्ली: पीरागढ़ी स्थित पांच सितारा प्रेशियस फॉरएवर वेंकट हॉल में टैरो किंग मीनू शर्मा द्वारा ”स्टार अचीवर अवार्ड्स सीजन-17 ‘ का आयोजन किया गया, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।
इस अवार्ड सीजन में देश के लगभग 200 प्रसिद्ध ज्योतिषी, टैरो कार्ड रीडर और फैशन विशेषज्ञ, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है को आमंत्रित किया गया था। इस अवसर पर मुंबई से बॉलीवुड कलाकार एवं ज्योतिषी और टैरो कार्ड रीडर डॉ शची केशरी बतौर वीआईपी चीफ गेस्ट आमंत्रित थीं।
डॉ शची केशरी को ज्योतिष के क्षेत्र में उनके सराहनीय कार्य के लिए बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद द्वारा सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषी व टैरो कार्ड्स रीडर के प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया। डॉ शची केशरी मूलरूप से जबलपुर मध्य प्रदेश की रहने वाली है और लम्बे समय से मुंबई में रहती है। डॉ शची ने बताया कि ”स्टार अचीवर अवार्ड्स सीजन-17 कार्यक्रम बहुत अच्छा था। डिंपल शर्मा, अर्चना भारद्वाज, अक्षय शर्मा, पंडित राजीव शर्मा, पंडित जयप्रकाश लाल धागेवाले जैसे नामचीन लोग भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। पूर्व भी अभिनेत्री व ज्योतिषाचार्य डॉ शची केशरी अनेक प्रतिष्ठित अवार्ड से देश-विदेश में सम्मानित हो चुकी है।
Like this:
Like Loading...
Related